Uncategorized
रामू रोहरा व नेहरू निषाद का नगरी में हुआ स्वागत
नगरी। नगरी सिहावा क्षेत्र दौरे में आज प्रदेश महामंत्री भाजपा जगदीश रामू रोहरा और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद का नगरी बजरंग चौक में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित रहे.इस दौरान पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस महेंद्र पंडित राजेंद्र गोलछा कमल डागा आदि मौजूद रहे।