विकास कार्यों की प्रगति देखने उपायुक्त सार्वा ने वार्डो का किया निरीक्षण
धमतरी- शहर में आयुक्त विनय कुमार एवं उपायुक्त पीसी सार्वा द्वारा हर वार्ड में विकास कार्यों एवं सफाई कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा।। स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य में तेजी लाने निर्देश दिया जा रहा। । इस दौरान निर्माण कार्य में खामिया मिलने पर कार्रवाई हेतु निर्देश भी दिया जा रहा। इसी कड़ी में शनिवार को उपायुक्त पीसी सार्वा ने गोकुलपुर महात्मा गांधी रामपुर वार्ड का निरीक्षण किया। नगर निगम के हर वार्ड में विकास कार्य चल रहे हैं। इसमें नाले, नालियों, सामुदायिक भवन समेत अन्य निर्माण कार्य जारी है।
सामुदायिक भवन व कॉम्प्लेक्स का निर्माण तेजगति से जारी
सुबह निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा रामपुर वार्ड में निर्मित सामुदायिक भवन व कॉम्प्लेक्स परिसर का निरीक्षण कर वर्क ऑर्डर की तिथि से लेकर होने वाले कार्यों की जानकारी ली गई साथ ही संबंधित अधिकारी को निर्माण कार्य को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने का निर्देश देते हुए, क्यूरिंग भी सही तरीके से करने को कहा गया।
*ये अधिकारी-कर्मचारी रहे उपस्थित*
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता प्रगति जगताप,उप अभियंता लोमस देवांगन,मनीष साहू,वेद प्रकाश साहू, वार्ड सुपरवाइजर प्रभारी धनेश सिन्हा,अतीश मिश्रा आदि कर्मचारी उपस्थित थे।