जनता ने भय और भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन की राह चुनी – शशि पवार
तीनो राज्यों मे चला मोदी मैजिक - कविंद्र जैन
छत्तीसगढ़ मे भाजपा ने बनाया जीत का नया कीर्तिमान – अरविंदर मुंडी
धमतरी विधानसभा चुनावों मे छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश और राजस्थान मे भाजपा की प्रचंड जीत पर भाजपा ने बधाई दी । भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा कि छत्तीसगढ़ की मे जनता ने भय और भ्रष्टाचार से मुक्त सुशासन की राह चुनी है । 5 साल के कांग्रेस शासन मे प्रदेश मे भ्रष्टाचार अपने चरम पर था । राज्य मे माफिया राज, गुंडाराज और नशा, जुआँ, सट्टा का बोलबाला था । विकास कार्य ठप्प पड़े हुए थे । सड़के गड्ढे और धूल से भरी हुई थी । जनता त्रस्त थी । विधानसभा चुनाव मे जनता ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए सुशासन की राह चुनी और भाजपा को दिल खोल कर अपने वोटों का आशीर्वाद दिया । कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावों मे जमकर धनबल का प्रयोग किये जाने के बावजूद भी मतदाताओं ने उन्हे बाहर का रास्ता दिखा दिया । जिला महामंत्री कविंद्र जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान तीनों ही राज्यों मे मोदी मैजिक चला । मोदी जी की गारंटी पर जनता ने विश्वास व्यक्त किया । विशेष रूप से महिलाओं, युवाओं अजा, अजजा, अन्य पिछड़ा वर्ग और किसानों सहित सभी वर्गों का पार्टी को खुलकर समर्थन प्राप्त हुआ । यह नतीजे स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि आने वाले चुनावों लोकसभा चुनावों मे इन सभी राज्यों मे शत प्रतिशत सीटों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी । जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी ने बताया कि इस चुनाव मे भाजपा ने मत प्रतिशत के मामले मे नया कीर्तिमान बनाया है । 2018 के 33% मतों से आगे बढ़कर 2023 मे 46% का आंकड़ा पार किया है जो कि प्रदेश मे अभी तक का सर्वाधिक है । भारतीय जनता पार्टी ने इस प्रचंड जीत के लिये जनता को धन्यवाद किया तथा पार्टी के लाखों समर्पित कार्यकर्ताओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया है ।