Uncategorized
कलेक्टर जनदर्शन में अपनी समस्या-शिकायतों को लेकर पहुंचे लोग, हुआ त्वरित निराकरण
जनदर्शन में समस्या-शिकायतों संबंधी मिले 54 आवेदन
धमतरी 26 जून 2023/ शासन की मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्या एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर आज डिप्टी कलेक्टर श्री रामकुमार कृपाल ने आज दूर-दराज से आये ग्रामीणों की समस्या-शिकायतों संबंधी आवेदन लिये। जनदर्शन सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कलेक्टोरेट में आयोजित हुआ। इसमें जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी समस्या-शिकायतों के संबंध में कुल 54 आवेदन दिये। जनदर्शन में मुख्यतः राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में डिवाइडर खुलवाने, भूमि निवारण, सड़क निर्माण, वन, अवैध निर्माण, पशु शेड, मुआवजा राशि सहित अन्य मंाग एवं शिकायत संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से अधिकांश आवेदनों का निराकरण तत्काल किया गया और शेष प्रकरणों के लिए समय सीमा दी गई।