मां परमेश्वरी महोत्सव पर देवांगन समाज द्वारा कल निकाली जाएगी भव्य बाईक रैली
कोष्टापारा वार्ड समाज द्वारा हर्षोल्लास से मनायी जाएगी जयंती
धमतरी. मां परमेश्वरी महोत्सव (बसंत पंचमी) के अवसर पर 14 फरवरी को युवा धमतरी मंडल देवांगन समाज द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली देवांगन धर्मशाला दानीटोला से सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी। जो कि शहर भ्रमण करते हुए पुन: धर्मशाला पहुंचकर सम्पन्न होगी। इसके अतिरिक्त नगर देवांगन समाज कोष्टापारा वार्ड द्वारा कल हर्षोल्लास से मां परमेश्वरी जयंती मनाई जाएगी। जिसके तहत दोपहर 12 बजे माता की शोभायात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 3 बजे मुर्ति स्थापना व पूजा होगी। शाम 4 से 6 बजे तक बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरुस्कार वितरण होगा। उक्त सभी कार्यक्रम भगत चौक कोष्टापारा में सम्पन्न होगी। इसके पश्चात मूर्ति विसर्जन होगा। रात्रि में दीनदयाल सामुदायिक भवन नंदी चौक में समाजजनो के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। पदाधिकारियों ने समाजजनों से बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील की है।