लबरा भाजपा सरकार ने न 2100 समर्थन मूल्य दिया न 300 बोनस-विपिन साहू
बूथ चलो अभियान प्रभारी दुग्ध महासंघ अध्यक्ष ने ली बेलर के जोन, सेक्टर अंतर्गत ग्राम भुरसीडोंगरी,घुरावड,बेलर पांवद्वार व घटुला में बैठक
धमतरी संभाग स्तरीय बूथ चलो अभियान के तहत दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू द्वारा अपने प्रभार संभाग रायपुर के अंतर्गत सिहावा विधानसभा के ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेलर के जोन, सेक्टर अंतर्गत आने वाले ग्राम भुरसीडोंगरी,घुरावड,बेलर पांवद्वार घटुला में पोलिंग बूथ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से बूथ कमेटियों के गठन,बूथ समिति की सूची उपलब्धता, समिति सदस्यों के कमेटी की सेक्टर और जोन के अंतर्गत मतदाता सूची,बूथ लेवल में एजेंट नियुक्त करने,मतदाता सूची परीक्षण करने एवं अनावश्यक नाम को कटवाने और जो लोग छूट गए हैं उसका नाम जुड़वाने आने वाले दिनों में घर-घर संपर्क करके कई अभियान चलाने,सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने,योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राही से संपर्क,कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अपने अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाने तथा विगत चुनाव में बूथ के नतीजों पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण बैठक ली गई.
इस दौरान घटूला निवासी डिगेश्वर साहू ने कांग्रेस पार्टी की रीति नीति, विचार धारा एवं मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यो से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश किया. बैठक के दौरान प्रभारी विपिन साहू ने कहा कि साल 2018 से विकास की बयार बह रही है.जल्द चुनाव होने है बूथ चलो अभियान के माध्यम से घर घर कार्यकर्त्ता पहुंचेगे.पिछले चुनाव में हमने कांग्रेस को वोट दिया तो किसानो का कर्ज माफ़ हुआ.2500 धान का समर्थन मूल्य मिला बिजली बिल हाफ हुआ बेरोजगारी घटी अनेक कल्याणकारी योजनाओ का लाभ मिला वंही लबरा भाजपा सरकार ने 2100 समर्थन मूल्य और 300 बोनस देने का वादा किया था लेकिन उसे पूरा नहीं किया.जनता रमन सरकार में परेशान रही.भूपेश सरकार ने महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाया गोबर से रोजगार के अवसर प्रदान किया जा रहा है किसानो को लगातार सुविधाएं देने के साथ प्रेरित किया जा रहा है.इस बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
बैठक में लखन लाल ध्रुव पी सी सी मेंबर , कैलाश प्रजापति ब्लाक अध्यक्ष बेलरगांव, के आर बोरघरिया,श्रीमति बिंदा नेताम प्रदेश महामंत्री महिला कांग्रेस, यशकरण पटेल जिला महामंत्री, जोन अध्यक्ष अख्तर खान,सेक्टर अध्यक्ष गैंद राम साहू ,राजू सोम सरपंच संघ अध्यक्ष,कविता बाबर जनपद सदस्य,उमेश देव जनपद सदस्य,वेदराम साहु ब्लॉक उपाध्यक्ष, ईश्वर पटेल जनपद सदस्य,निर्मल पटेल सेक्टर प्रभारी राजेन्द्र ठाकुर ब्लाक उपाध्यक्ष, कुंजबिहारी कोर्राम बूथ अध्यक्ष लोकेश मारकोले एल एल ध्रुव कैलाश नाथ प्रजापति सुशीला नेताम भानुराम शांडिल्य राजेंद्र ठाकुर सूनाराम यादव नारद नेताम केशव साहू डीएल देवांगन शशिभूषण भारती चमरू साहू खिरमान पवार अनिल साहू अरविन्द यादव प्रियांशु प्रजापति बंशी यादव उत्तम यादव कोमल सोरी बिन्देराम नेताम मंगलूराम मरकाम मोती सेन श्यामाचरण नेताम रूपेंद्र नेताम शंकरलाल पटेल गणेशराम नेताम बलदाऊ राम साहू धन्नू नेताम श्यामलाल एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.