Uncategorized
निगम उपायुक्त व प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने ली सौंदर्यीकरण की सुध
धमतरी । रायपुर रोड पर विद्युत विभाग ऑफिस के पास निगम द्वारा सालों पूर्व सौंदर्यीकरण किया गया था। जो की विगत कई वर्षो से देखरेख के आभाव में जर्जर होने लगा था। किसी ने इस ओर सुध नहीं लिया वर्तमान में निगम उपायुक्त पीसी सार्वा एवं प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शेर खान द्वारा सुध लिया गया और सुंदरता प्रतिमाओं को साफ-सफाई करते हुए व्यवस्थित किया जा रहा है जिससे सुंदरता फिर से निखरने लगी है।