पार्षद अवैश हाशमी के प्रयास से नवागांव वार्ड में हुआ आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ
धमतरी। शहर के नवागांव वार्ड में एक और आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ हुआ है। किसान राइस मिल क्षेत्र में बच्ची रूपाली साहू के हाथों पार्षद अवैश हाशमी ने फीता कटवाकर शुभारंभ किया। एफसीआई गोदाम के आसपास के क्षेत्र, किसान राइस मिल के आसपास, चौहान गली और जयंती सिन्हा घर तरफ के क्षेत्र में बच्चो और गर्भवती महिलाओं को लंबी दूरी तय कर आंगनबाड़ी केन्द्र जाना पड़ता था। वार्डवासियों की इन तकलीफों को पार्षद अवैश हाशमी ने गंभीरता से लेकर कलेक्ट्रेट एवं महिला बाल विकास में आवेदन दिया और लगातार प्रयास किया, जिसका परिणाम है नवागांव वार्ड में एक और आंगनबाड़ी केंद्र की स्वीकृति मिली। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी चित्ररेखा यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गौरी राजपूत, रशीदा बेगम, मितानिन जमीला बेगम, वार्डवासी सावित्री ध्रुवंशी, पन्ना साहू, कुंती सोनी, रूही अहिरवार, कृष्णा साहू, करण साहू, तेजांश साहू, पूजा ध्रुव, गीतांजली ध्रुव, आदि मौजूद थे। वार्डवासियों में पार्षद और परियोजना अधिकारी का आभार व्यक्त किया।