32 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के 140 पटवारी हैं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
धमतरी। राजस्व पटवारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर जिले के 140 पटवारियों ने भी मोर्चा खोल दिया है। इसके तहत वे अनिश्चितकालीन आंदोलन के समर्थन में अपने-अपने ब्लाक में आंदोलन में डटे हुए है और पटवारियों के हड़ताल में जाने से कई तरह के कार्य प्रभावित होने लगी है। छात्रों ने बताया कि वे जाति एवं निवास प्रमाण पत्र फार्म में पटवारी का हस्ताक्षर नहीं हुआ है। पटवारियों के हड़ताल में जाने से यह कार्य नहीं हो पा रहा है। इसी तरह गौतम सिन्हा, मनोहर पटेल आदि किसानों ने बताया कि पटवारियों के हड़ताल से फौत नामांतरण, खाद ऋण के लिए खाते का सत्यापन सहित अन्य कार्य प्रभावित है। इसका खामियाजा उन्हें कई तरह के दिक्कतों का सामना कर भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें हड़ताल खत्म होने का इंतजार है। पटवारी संघ धमतरी ब्लाक अध्यक्ष विकास साहू ने बताया कि भुइयां समस्या का निराकरण, बस्ता जांच प््रथा पर रोक, जिला स्तर पर सहायक प्रोग्रामरों की पदस्थापना सहित आदि मांगों को लेकर समय-समय पर शासन-प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन नतीजा सिफर रहा। ये आर-पार की लड़ाई है। जब तक मांगे पूरी नहीं होगी वे आंदोलन में डटे रहेंगे। दूसरे दिन गांधी मैदान में आयोजित ब्लाक स्तरीय आंदोलन में जिलाध्यक्ष जीवराखन कश्यप के अलावा ब्लाक अध्यक्ष विकास साहू, प्रवीण टिकरिया, सीताराम सिन्हा, भावना घोरपड़े, कुसुमलता रामटेके, ममता सिन्हा, कौशल कुंजाम, किशोर कुंभज, विनोद पटेल, नम्रता शर्मा बबीता साहू, पारस चन्द्राकर प्रकाश कुरेटी, पारस चन्द्राकर, आदि मौजूद थे।