सूने मकान में नगदी, सोने-चांदी के जेवरातो सहित लगभग 8 लाख की हुई चोरी
शिक्षा विभाग के बाबू परिवार सहित गया था राजिम लौटने पर हुआ चोरी का खुलासा
मूलचन्द सिन्हा
कुरुद। अज्ञात चोरों ने कुरूद की अमृत विहार कॉलोनी में हाथ साफ किया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह इस मामले का खुलासा हुआ जब शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू राजेश साहू अपने घर वापस आया, दरअसल वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर में ताला लगाकर राजिम अपने रिश्तेदार के घर गया हुआ था, जब वह लोग वापस लौटे तो देखा कि घर का दरवाजे का ताला टूटा हुआ है, भीतर के सामान भी बिखरे पड़े है, आलमारी भी खुली हुई है, जिसके भीतर रखी नगदी समेत सोने, चांदी के जेवर भी गायब है, जो कि करीब 8 लाख के बताये गये है। जिनमें 19 तोला सोना, लगभग डेढ़ किलो चांदी व 25 हजार नगद चोरी होना बताया जा रहा है। अपने घर की यह स्थिति देख वह सक्ते में आया गया था, पश्चात मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद कुरूद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी। घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ 305 (ए) 331 (3) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। ईधर इस संबंध में कुरूद एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने बताया कि शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू के घर में चोरी की घटना हुई है, अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है, पुलिस मामले में अज्ञात चोरों पर अपराध दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी हुई है, घर के आसपास व अन्य हिस्सों के सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे है, कुछ संदेहियों से भी पूछताछ की जा रही है।