सड़क के निर्माण तक नहीं चलने दिया जाएगा भारी वाहन-: हीरेंद्र साहू
बड़ी संख्या में घूसे भारी वाहनों को ग्रामीणो ने लौटाया बैरंग
धमतरी। कोलियरी खंरेगा दोनर जोरातराई निर्माणधीन मार्ग पर चल रहे भारी वाहनों को जिसमें विशेष रूप से एनजीटी के नियमों के तहत बारिश के दिनों में 15 जून से समस्त खदानों को बंद करने के आदेश का उल्लंघन करते हुए चल रहे अवैध खदानों से रेत भरकर निकलने वाले हाईवे के कारण सड़क के निर्माण में तो परेशानी हो ही रही है इसके साथ ही रात के अंधेरे में कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है जिसके चलते सड़क निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा दो दिन पूर्व प्रदेश सरकार के जिम्मेदार मंत्री तथा जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए इस क्षेत्र में भारी वाहनों को पूर्णत प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी उसके बाद भी कल रात को सैकड़ो की संख्या में हाईवे उसे रोड में घुस गए थे जिसे गांव-गांव के सड़कों पर खड़े होकर लोगों ने रोकते हुए बैरंग वापस खाली भेजते हुए चेतावनी दी कि अब इस क्षेत्र में यदि यह वहां आएंगे तो खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को मौके पर बुलाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई ग्रामीणों द्वारा की जाएगी जिसकी संपूर्ण जवाबदेही भारी वाहन चालकों तथा उनके मालिकों की होगी खदान संचालकों को भी संघर्ष समिति के द्वारा अवगत करा दिया गया है कि इस सड़क पर यदि वहां चलता है तो उसके पूर्णता जिम्मेदार वे होंगे सड़क निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक हीरेंद्र साहू ने कहा है कि निर्माणधीन सड़क निर्माण का कार्य जब तक पूर्ण नहीं हो जाता तब तक जनहित में इस क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत प्रतिबंधित करने हेतु संघर्ष समिति तत्पर रहेगी जिसके लिए गांव-गांव में टीम भी गठित की जा रही है। रात्रि मे दयाराम साहू , हीरेंद्र साहू, निरंजन साहू, खिलेस साहू, योगेश केशरिया, शेखन, डिसेंद् साहू, किरतनं, डोमु, संजय, अरुण, भगवती, गौतम, तुलेशवर, रोशन, हेमंत, परसु, रामदयाल उपस्थित रहे।