श्रीकृष्ण से सीखे सच्ची मित्रता निभाना- हाशमी
नवागांव वार्ड में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
धमतरी- श्री कृष्ण ने हमेशा स्नेह से जीने की प्रेरणा दी है। उनसे सच्ची मित्रता कैसे निभाना है यह सीखना चाहिए। सुदामा के प्रति अपनी दोस्ती प्रकट करने के लिए उन्होंने जिस तरह से एक राजा होने का अभिमान नहीं किया यह मित्रता के रिश्ते को मजबूत करता है। उक्त बातें नवागांव वार्ड के पार्षद अवैश हाशमी ने जन्माष्टमी पर नवागांव वार्ड में आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव व हांडी फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम में कहा। आयोजन बोल बम युवा समिति द्वारा नवागांव वार्ड के उमंग चौक में किया गया। कार्यक्रम में सुश्री देवी भूमिका साहू एवं नगर निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी और बीजेपी नेत्री रेशमा शेख, त्रिभुवन साहू, हस्मीत कौर, राजू, चिंटू बघेल एवं छोटू नवरंग और बोल बम युवा समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। बच्चो ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कुर्सी दौड़ में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उसके बाद मटका फोड़ कार्यक्रम हुआ, पाईप में चढ़कर अर्जुन ने बड़ी मशक्कत से मटका फोड़ा। सुश्री भूमिका देवी साहू ने कहा कि अपने जब धरती में मानव समाज पर असुरों का आतंक बढ़ने लगा था तब श्री विष्णु ने उनका नाश करने के लिए अष्टमी के दिन माता देवकी की कोख से श्रीकृष्ण के रूप में जन्म लिया। उनका जन्म मानव कल्याण के लिए हुए। पार्षद अवैश हाशमी ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई दिए और मालिक का और अपने मां बाप का और नवागांव वार्ड वासियों का शुक्रिया अदा किया कि आप सबकी दुआ और साथ है कि हमारा नवागांव वार्ड का निरंतर विकास हो रहा है धमतरी शहर का सबसे बड़ा दूसरा नंबर का विशाल ओवर हैंड टैंक निर्माण हुआ,बच्चो का बेहतर भविष्य के लिए हाई स्कूल भवन का निर्माण कार्य जारी है गंगा तालाब का सौंदरीयकरण कार्य जारी,मुक्तिधाम का जीर्णोधार कार्य हुआ, हमर क्लिनिक अस्पताल खुला और इसका भवन का निर्माण कार्य जारी है लगभग 384 पट्टा झुग्गी झोपड़ी वासियों को मिला जिसमे लगभग 250 से ज्यादा पक्का आवास निर्माण हो चुका है और निर्माण कार्य जारी है।वार्ड के चारो तरफ चौड़े चौड़े रोड नाली निर्माण अपने आप में बेमिसाल है साथ ही नवागांव वार्ड केनाल में रायपुर रोड (पावर हाउस) के पास से नवागांव वार्ड होते हरफ तराई गांव तक डामरीकरण कार्य की मंजूरी मिल गई है जिससे हमारा वार्ड की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और नवागांव वार्ड के बच्चो और आसपास गांव के बच्चो को बठेना आत्मानंद इंग्लिश स्कूल आने जाने में सुविधा मिलेगी और शहर एवं गांव वालों को आने जाने में अच्छी सुविधा मिलेगी साथ ही मुख्य मार्ग पर दबाव कम होगा।महापौर निधि से उमंग मंच के बाजू सामुदायिक भवन निर्माण किया गया और विधायक निधि से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य जारी है साथ ही सभी समाज के लिए भव्य सामुदायिक भवन निर्माण कार्य जारी है जिसमे हमारे महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह एवं आयुक्त विनय कुमार पोयाम और अधिकारी कर्मचारियों और छत्तीसगढ़ शासन का बहुत बड़ा योगदान है साथ ही हमारे धमतरी शहर हित मे महापौर निरंतर लगे हुए हैं।हमारे नवागांव वार्ड में एक से बढ़कर एक विकास कार्य सबके साथ और वार्ड की एकता भाईचारा का परिणाम है जिसका असर है कि हमारा नवागांव वार्ड की तरक्की और चौमुखी विकास निरंतर हो रहा है।वार्ड में हर समाज के लोग एक दूसरे के मिलजुल कर भाईचारा के साथ रहते हैं और एक दूसरे के सुख दुख में साथ देते हैं और धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं जो अपने आप में बेमिसाल है। वार्ड के बोल बम युवा समिति के साथीगण वार्ड में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम करवाते रहते हैं और एक दूसरे के सुख दुख में अपना साथ और सहयोग करते है.आगे हाशमी ने कहा श्रीकृष्ण ने न सिर्फ सच्ची मित्रता का उदाहरण प्रस्तुत किया बल्कि स्नेह से जीने की प्रेरणा दी। जन्माष्टमी के दिन सब श्रीकृष्ण को याद करते है,इसी के साथ उनकी अच्छाईयों को ग्रहण कर एक अच्छा इंसान बनने का संकल्प सभी को लेना चाहिए। उसके बाद सभी को मोमेंटो और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया जिसमे भारी संख्या में वार्ड वासी मौजूद थे।