वार्ड विकास के लिए सक्रिय, युवा तेज तर्रार पार्षद विजय मोटवानी है आमापारा वार्ड से पुन: सशक्त दावेदार
वार्डवासियों के सुख दुख में शामिल होने वाले, सरल, मृदुभाषी, मिलनसार व्यक्तित्व व सक्रियता का मिल सकता है लाभ
ज्वलंत व जनहित मुद्दों पर रहते है हमेशा मुखर, निगम में निभाई मजबूत विपक्ष की भूमिका
धमतरी । नगरीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है। इस बार आमापारा वार्ड अनारक्षित रिजर्व हुआ है ऐसे में सभी वर्ग को वार्ड में चुनाव लडऩे का अवसर मिल गया है। लेकिन यदि आमापारा वार्ड में भाजपा दावेदारो पर गौर करे तो अभी तक खुलकर दावेदारी नहीं हुई है, लेकिन वर्तमान पार्षद होने के नाते विजय मोटवानी स्वाभाविक रुप से सबसे प्रमुख दावेदार माने जा रहे है। ज्ञात हो कि साल 2019 में भाजपा ने युवा भाजपा नेता विजय मोटवानी को आमापारा वार्ड से प्रत्याशी बनाया गया। पार्टी के वरिष्ठजनों के भरोसे पर खरा उतरते हुए श्री मोटवानी ने बड़ी जीत दर्ज की। इसके बाद वे लगातार वार्ड में सक्रिय रहे रोजाना लोगों से मेल मुलाकात करते रहे। वार्ड भ्रमण के साथ ही वार्डवासियों से चर्चा कर बुनियादी व मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने जुटे रहे। वार्ड के विकास में श्री मोटवानी ने कोई कसर नहीं छोड़ा। वार्डवासियों के मांगो के अनुरुप विकास कार्यो को गति दी गई। श्री मोटवानी वार्डवासियों के लिए उनके परिवार के सदस्य की तरह ही रहे है। वार्डवासियों के हर सुख-दुख के मौके पर शामिल हुए। वार्ड में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक धार्मिक आयोजनों में उनका सहयोग व सहभागिता हमेशा रहा है। बता दे कि श्री मोटवानी वार्ड विकास के साथ ही शहर विकास के प्रति भी काफी गंभीर है। निगम में शहर विकास के बात दमदारी से उठाते रहे है। विभिन्न मौको पर पर निगम के गलत नीतियों के खिलाफ आवाज बुंलद करते रहे है। निगम में मजबूत विपक्ष की भूमिका पार्षद विजय मोटवानी ने बखूबी निभाया है। सामान्य सभा की बैठक हो या अन्य अवसर हर बार महापौर व कांग्रेसी शासन काल के नीतियों का जमकर विरोध किया। आमजनता के हितों के लिए आगे रहे। भाजपा व आमापारा वार्ड में उनकी छवि तेज तर्रार नेता के रुप में है।
संगठन में भी श्री मोटवानी की सक्रियता किसी से छुपी नहीं है। जब वे भाजयुमों जिलाध्यक्ष थे तब उनके नेतृत्व में भाजयुमों की टीम ने जिले व पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई थी। युवाओं को पार्टी से जोड़ा था। वहीं जब कभी श्री मोटवानी को पार्टी ने कोई बड़े आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी तब भी श्री मोटवानी उस पर खरा उतरें।