बदहाल मुलभुत सुविधाएं, जिम्मेदार कौन महापौर या प्रशासनिक अधिकारी -विजय मोटवानी
पार्षद मोटवानी मोटवानी ने कहा नगर पालिक निगम धमतरी में बिजली पानी सड़क की बदहाल अव्यवस्थाएं 4 साल के उदासीनता का परिणाम है
धमतरी- धमतरी नगर पालिक निगम जहां अवस्थाएं इतनी कि जनप्रतिनिधि जनता को जवाब देने से पहले सोचना पड़ता है, इसका कारण है प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता या फिर महापौर के नाकामियों का सिलसिला, जारी प्रेस विज्ञप्ति में पार्षद विजय मोटवानी ने कहा कि धमतरी शहर के अंतर्गत मूलभूत सुविधाएं पूर्ण रूप से निरंक है, वार्डों में साफ सफाई के अभाव में नाली के गंदे पानी कहीं घरों पर घुस रहे हैं तो कहीं पर बिजली कटने की समस्या, सड़कों की स्थिति इस कदर बदहाल रही की कांग्रेस के शासनकाल में मुख्य मार्गों पर मुरूम और गिट्टी बिछानी पड़ी अगर कहा जाए तो बिजली पानी सड़क जैसे मूलभूत सुविधाएं जनता को प्रदान करने के लिए कांग्रेसी महापौर विजय देवांगन का कार्यकाल भ्रष्टाचार करप्शन के साथ-साथ उनकी नाकामियों को दर्शा रही है। श्री मोटवानी ने आगे कहा कि स्वच्छ भारत मिशन केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, केंद्र सरकार के द्वारा स्वच्छता दूत के रुप में भेजे गए लगभग 30 से 40 कर्मचारी व ऑपरेटर को नगर पालिक निगम में लगाकर या महापर्व द्वारा स्वयं के हित के लिए घर पर रखकर कार्य कराया जाना प्रशासनिक अधिकारी एवं महापौर की उदासीनता का परिणाम है। जिसके कारण शहर की मूलभूत सुविधाओं की स्थिति दैनीय है, सड़क की स्थिति खराब होने से आने जाने वाले राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा है, रोड किनारे डिवाइड के पास जमे हुए धूल की परत बता रहा है कि शहर की स्वच्छता के प्रति आसीन महापौर नगर क्षेत्र के विकास के लिए शून्य है और उन्होंने सिर्फ विकास कार्यों का ढिंढोरा पीटने का काम किया हैं।