हाथों में तिरंगा, होंठों पर गंगा की भावना को लेकर आमापारा के घर-घर पहुंचे पार्षद
मां भारती को परम वैभव के शिखर पर पहुंचना प्रत्येक भारतवासी का है नैतिक धर्म-: मोटवानी
धमतरी। आमापारा वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी ने वार्ड वासियों तथा आम नागरिकों के साथ हाथों में तिरंगा होठों में गंगा का नारा लगाते हुए भारत माता की जय घोष के साथ घर-घर पहुंचकर स्वयं तिरंगा फहराते हुए दूसरों को फहराने के लिए प्रेरित किया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मां भारती को पूरे विश्व में परम वैभव के शिखर पर पहुंचने के लिए प्रत्येक देशवासियों का राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना अति आवश्यक है और यह भावना जागृत करने के लिए पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का सबसे महत्वपूर्ण बात सशक्त माध्यम हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है जिसे आन बान शान के साथ ऊंचा रखने के लिए प्रत्येक जनमानस आगे आकर इसकी रक्षा का संकल्प लें। उपरोक्त अवसर पर सुधीर गांधी सुरेश गुप्ता भारत सोनी अमित अग्रवाल दिलीप पटेल देवेंद्र यादव दीपेश गांधी विशाल त्रिवेदी नीतू त्रिवेदी दौलत वाधवानी अमित खटवानी कमलेश खटवानी आशा खटवानी त्रिलोचन यादव वार्ड वासी उपस्थित रहे।