कोतवाली व सिहावा पुलिस द्वारा तीन जगहों पर की गई 17 जुआरियों के विरुद्ध कार्यवाही, 25540 रुपए नगद जप्त
धमतरी। सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा 1 जगह एवं थाना सिहावा द्वारा 2 जगहों पर कुल 3 जगहों पर ताश जुआ खेलने वाले जुआरियों पर धारा 3 (2)जुआ एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही। सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा भर्री पारा सोरिद दुर्गा मंदिर के पास आम जगह पर ताश खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया दोनों आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 1,550 रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप.क्र.427/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। जुआरियों में लीलाराम देवांगन पिता महेश कुमार 35 वर्ष, मोहन यादव पिता घनश्याम 41 वर्ष, रामाधीन सिन्हा पिता पुनितराम 19 वर्ष, हरीश चंन्द्र कवंर पिता तामेश्वर 19 वर्ष, संतराम कुजांम पिता जगलूराम 40 वर्ष निवासी भर्रीपारा सोरिद शामिल है। थाना सिहावा द्वारा ग्राम सेमरा में आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। 6 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 12,650 रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना सिहावा में अप.क्र. 121/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। जुआरियों में चेतन धोबी पिता मुकुन्द लाल धोबी 32 वर्ष, अमृत लाल स्व0 मोहन लाल देवांगन 45 वर्ष, कोमल देवांगन पिता शिवचंद 40 वर्ष, दुर्गेश नेताम पिता जीवन लाल 30 वर्ष, संतु कौशल पिता पितरूराम 37 वर्ष, अजय साहू पिता मोहन साहू 30 वर्ष निवासी सेमरा शामिल है। थाना सिहावा द्वारा ग्राम सेमरा में चार जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 11,340 रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना सिहावा में अप.क्र. 122/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। जुआरियों में गोकुलराम देवांगन पिता स्व0 सुकलाल देवांगन 37 वर्ष, नेमीचंद पिता मनराखन ्र 35 वर्ष, टिकेश्वर साहू पिता जीवन लाल 30 वर्ष, विवेक देवांगन पिता मोहन लाल 44 वर्ष, टिकेश साहू पित्ता बाबुलाल साहू 34 वर्ष, पुष्पेन्द्र साहू पिता राम गुलाल 34 वर्ष निवासी सेमरा शामिल है। कुल 17 जुआरियों से 25,540 रुपए नगद एवं जप्त कर थाना सिटी कोतवाली धमतरी एवं थाना सिहावा द्वारा धारा 3(2)जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली धमतरी से सउनि. महेन्द्र साहू, आरक्षक भूनेश्वर त्रिपाठी, मुकेश सिन्हा एवं थाना कोतवाली स्टॉफ और थाना प्रभारी सिहावा,उनि.उमाकांत तिवारी, सउनि.दुलाल नाथ,प्रआर.राम कुमार कमलवंशी,आर.राकेश बंजारे,चंडिकेश्वर चौहान एवं थाना सिहावा स्टॉफ की भूमिका रही।