लेडीज क्लब ने मनाया आंवला नवमी पर्व,विगत 38 वर्षो से निभाई जा रही पर्व की परंपरा
आंवला वृक्ष का पूजन, ऋतु फल व श्रृंगार सामग्री भेंट कर किया गया कथा श्रवण प्रसादी ग्रहण
धमतरी लेडीज क्लब धमतरी के तत्वाधान में आंवला नवमी का पर्व बहुत ही उमंग उत्साह के साथ परंपरागत ढंग से मनाया गया।आंवला वृक्ष का पूजन, ऋतु फल व श्रृंगार सामग्री भेंट,कथा श्रवण तथा प्रसादी ग्रहण कर लेडिस क्लब धमतरी ने न केवल सनातन धर्म में भारतीय संस्कृति की महत्व को उजागर किया बल्कि पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित भी किया। विगत 38 वर्षों से लगातार आंवला नवमी के पर्व को लेडिस क्लब धमतरी बहुत ही आस्था और श्रद्धा के साथ मनाती हैं।इस अवसर पर सभी बहनों ने वृक्ष की पूजा की ।पूजा मक्केश्वर मंदिर की पुजारिन गोमती देवी चौबे ने संपन्न करवाई ।कथा वाचन चंदा शर्मा, बबली राजोरिया ने किया। सभी ने कथा श्रवण पश्चात आरती की तथा भोग लगाया। सभी सदस्या बहनों द्वारा अपने अपने घर से लाए स्वादिष्ट व्यंजनों को परस्पर प्रसादी के रूप में सभी ने ग्रहण किया। इस दौरान कार्यक्रम निर्देशिका के रूप में उषा गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रही.इस अवसर पर आकर्षक मनोरंजक गेम्स का भी आयोजन हुआ जिसमें सभी सदस्या बहनों ने उमंग उत्साह के साथ भाग लेते हुए हाउजी में प्रथम तनुजा सेन ,द्वितीय कामिनी कौशिक तृतीय रेनू खनूजा रही,इसी प्रकार पहले आओ पहले आओ गेम्स में नीता रनसिंह ,रेनू खनूजा, मंजू सेन भारती राव ,बबली राजोरिया ,शिरीन हाशमी विजयी रहे ।कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान मंजु सेन द्वितीय स्थान सरला खंडेलवाल तथा तृतीय स्थान काजल सिन्हा ने लिया ।कार्यक्रम को सफल बनाने शिरीन हाशमी,रचना नायडू, तनुजा सेन डॉक्टर भारती राव ,कामिनी कौशिक ,मंजू महावर ,रेनू खनूजा , शुभ्रा गौर, ,नीता अजमानी, बबली राजोरिया , चंदा शर्मा, माधवी शर्मा,गायत्री साहू, सरला खंडेलवाल ,बिना नायडू ,वंदना शर्मा, नीता रणसिंह ,देविका साहू ,काजल सिंहा , सीमा हरदेल साधना साहू सहित सभी की उपस्थिति और सहयोग सराहनीय रहा।