गुरुनानक देव की 555 वीं जयंती पर सिंधी समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा
धमतरी। गुरु नानक देव जी महाराज के 555 में प्रकाश परब पर्व के अवसर पर शुक्रवार को देर शाम सिंधी समाज ने शोभायात्रा निकाली, इस खास मौके पर समाज द्वारा आम लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने प्रसादी पाई, गुरु नानक जयंती पर शुक्रवार शाम शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई ,शोभायात्रा आमापारा वार्ड स्थित बाबा गुरदास राम दरबार से शाम 5 बजे निकली शोभायात्रा गोल बाजार मठ मंदिर सदर बाजार होते हुए वापस आमापारा वार्ड स्थित बाबा गुरदास राम दरबार पहुंची, यहां पर गुरु नानक देव जी के जयकारे लगाए गए ।
सुबह सात दरबार ( टिकानों) में हुआ भोग साहिब
गुरु रंधावा जयंती के 555 में मौके पर शहर के साथ दरबारों में सुबह 7 से लेकर 11 बजे तक भूख साहब का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाज की महिला पुरुष युवा बुजुर्ग सहित हर वर्ग के लोग बड़ी संख्या में मौजूद होकर इस भोग साहब के साक्षी बने और गुरु नानक देव जी से देश सहित प्रदेश की सुख शांति की कामना की .दोपहर में पूज्य पंचायत सिंधी धर्मशाला में आम लोगों के लिए दोपहर 12 से भंडारे का आयोजन किया गया ,जिसमें सिंधी समाज सहित सर्व समाज , राजनीतिक जनप्रतिनिधियों ने भंडारी में सभी ने प्रसादी पाई, रात्रि 9 बजे पूज्य सिंधी पंचायत में गुरु नानक देव जी का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाने के बाद भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी समाज द्वारा आयोजित किया गया. इसके पूर्वआमापारा स्थित बाबा गुरदास राम दरबार में सुबह गुरुनानक देव जी की आरती हुई मालूम हो कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश पूरब पर्व पर समाज द्वारा तीन दिनों से अधिक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें 10 दिन पहले से ही समाज के दरबारों द्वारा प्रभात फेरी और शहर के सात दरबारों में विशेष पूजा पाठ भी किया जा रहे थे।
गुरु नानक देव जी महाराज के 555 में प्रकाश पूरक पर्व के अवसर पर निकल गई शोभायात्रा का कई स्थानो स्वागत किया गया वही कई समाज ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया, जगह जगह शोभायात्रा पथ ओर शोभायात्रा में शामिल समाजजनों के लिए पेयजल की व्यवस्थाएं भी कई समाजिक संस्थाओं ने की यह रहे मुख्य रूप से शामिल मुखी श्री चंद्र लाल जसवानी , रामचंद वाधवानी ,किशोर चार वाणी ,संतोष तेजवानी,महेश रामरखयानी,अशोक वाधवानी, मीडिया प्रभारी राजेश चावला चंद्र लाल डोड वाणी,महेश तेजवानी ,सुरेश वल्र्याणी ,राकेश चंदवानी , महेश वाधवानी,महेश रोहड़ा ,प्रकाश वाधवानी ,
महेश जसूजा ,रमेश नैनानी, पुरूषोतम वासनी, जयराम वाधवानी ,अमित बजाज ,युवा विंग अध्यक्ष मनीष वाधवानी रोहित बख्तानी, दरयानमल , भजन लाल , महेश लचवानी , लक्ष्मण दास, सुरेश मुलानी, लक्ष्मण लालवानी ,मोहन लालवानी , गौतम वाधवानी , कल्याण मलवानी, आर के वाधवानी , एम के तेजवानी , अशोक बुधवानी , ओजस तेजवानी , अर्जुन जसवानी , लक्ष्मण हिंदुजा , अमर पिनजानी, अमित पिनजानी , विशाल पोपटनी ,नानक गोविंदनी ,हीरा पंजवानी , इंदर रामरख्यानी , दिलीप चावला, विनोद चावला,गोरधन चावला ,प्रकाश मूल वाणी , प्रकाश सचदेव, सहित समाज एक महिला वर्ग सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल रहे।