Uncategorized
महिला समाज की नई समिति का हुआ गठन हेमलता हिशीकर अध्यक्ष, सरिता दोशी बनी उपाध्यक्ष
धमतरी की सबसे पुरानी संस्था महिला समाज की नई समिति का गठन किया गया। पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुषमा नंदा ने अपना 3 वर्ष का कार्यकाल सुनियोजित व निष्ठा से पूर्ण किया और श्रीमती हेमलता हिशीकर को अपना कार्यभार सौंपा।समिति के सदस्यों में अध्यक्ष हेमलता हिषीकर, उपाध्यक्ष सरिता दोषी, सचिव मोना शाह, उपसचिव मीनल गोलछा, कोषाध्यक्षनलिनी सोनी,कार्यकारिणी सदस्य चंचल लुंकड़, शांति दामा, संतोष मिन्नी , ज्योति लूनिया, शकुंतला साहू, कंचन लुंकड़ सभी सदस्यों ने निष्ठा से कार्य करने की शपथ ली और आगामी सत्र में नए सुझाव व नए कार्य की रूपरेखा तैयार की और बड़े उत्साह के साथ उसे कार्यान्वित करने के लिए अपना कदम आगे बढ़ाया है.