Uncategorized
संभागीय सेनानी ने नगर सेना कार्यालय धमतरी का किया निरीक्षण
धमतरी संभागीय सेनानी ,रायपुर संभाग श्रीमती अनीमा एस. कुजूर ने आज जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी कार्यालय धमतरी का वार्षिक कार्यालय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जवानों के टर्न आउट, जनरल परेड, किट पेटी, फायर ड्रिल की कार्यवाही सहित सम्पूर्ण कार्यालयीन निरीक्षण किया गया। परेड पश्चात संभागीय सेनानी ,रायपुर संभाग श्रीमती अनीमा एस. कुजूर ने जवानों से चर्चा कर उनके हितों से संबंधित महत्वपूर्ण विभागीय जानकारी दी। साथ ही जवानों से उनके ड्यूटी संबंधी समस्याओं के बारे में पूछा । निरीक्षण के दौरान जिला सेनानी शोभा ठाकुर, एएसआई कु. समीक्षा चौहान सहित कार्यालयीन स्टाफ़ एवं नगर सेना तथा फायर के सभी जवान उपस्थित थे।