साय केबिनेट में विस्तार की चर्चा, विधायक अजय चन्द्राकर के नाम को लेकर जिलेवासियों में है उत्साह
पूर्व में दो बार रहे चुके है मंत्री, प्रदेश व जिले के विकास को दी थी गति
5 बार के है विधायक, अनुभवी को प्राथमिकता मिली तो श्री चन्द्राकर को मिल सकता केबिनेट में स्थान
धमतरी । प्रदेश में नियमानुसार अधिकतम 13 मंत्री हो सकते है वर्तमान में दो मंत्री पद रिक्त है जिससे जल्द पूरा करने की चर्चा जोर शोर से हो रही है। मंत्रीमंडल में स्थान को लेकर कई वरिष्ठ व नये विधायकों के नाम की चर्चा हो रही है। जिसमें कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर का नाम भी प्रमुख है।
ज्ञात हो कि अजय चन्द्राकर कुरुद विधानसभा के वरिष्ठ विधायक है। पूर्व में डॉ रमन सरकार के कार्यकाल में दो बार केबिनेट मंत्री भी रह चुके है। इस दौरान उन्होने धमतरी जिले के साथ ही प्रदेश के विकास में अपना अहम योगदान दिया था। बता दे कि श्री चन्द्राकर कुरुद विधानसभा से 5वीं बार विधायक निर्वाचित हुए है। उन्हें सत्ता व संगठन में कार्य करने का लंबा अनुभव है। 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में जब प्रदेश में कांग्रेस की लहर थी तब प्रदेश के 90 में मात्र 15 विधानसभा सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी। इस दौरान भी कुरुद में विधायक अजय चन्द्राकर ने बहुमतों से जीत दर्ज किया था। और विधानसभा में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाई थी। अब जब साय केबिनेट में पुन: दो मंत्री शामिल किये जाने की चर्चा हो रही है तो कुरुद विधानसभा सहित धमतरी जिलेवासियों में विधायक अजय चन्द्राकर के नाम को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। जिले के विकास के लिए श्री चन्द्राकर को मंत्री बनाये जाने की मांग होने लगी है। जातिगत समीकरण पर नजर डाले तो श्री चन्द्राकर कुर्मी समाज से आते है और अन्य पिछड़ा वर्ग से प्रमुख नेता है। ऐसे में सामाजिक समीकरण में भी श्री चन्द्राकर साय केबिनेट में फिट बैठते है। श्री चन्द्राकर प्रदेश के कद्दावर नेता है। विधानसभा में उनकी मुखरता के कायल सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के नेता भी है। श्री चन्द्राकर जब रमन सरकार में दो बार केबिनेट मंत्री रहे तब उन्हें ग्रामीण एवं पंचायत, संसदीय कार्य मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री जैसे महत्वपूर्ण विभाग दिए गए थे। उस दौरान मुख्यमंत्री व पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरते हुए प्रदेश के विकास व धमतरी जिले को अनेक सौगात दिलाने में सफल रहे थे।