कोसरिया मरार पटेल समाज जिला धमतरी ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
–धमतरी कोसरिया मरार (पटेल) समाज जिला ईकाई धमतरी के सभी क्षेत्रीय राज पदाधिकारी समाजिक बंधुओ की लगभग 70 सदस्यो की उपस्थिति मे जिला कलेक्टर धमतरी को छग. शासन द्वारा आदेशित ग्रामीण अंचल मे बाजारों मे पसरा शुल्क माॅफ को ग्राम पंचायत स्तर पर मरार समाज को प्राथमिकता देते हुए निर्देशित करने के लिए ज्ञापन सौपा गया। साथ ही मरार समाज की जातीय कर्म- सब्जी ब्यवसाय कर जीवन यापन करने और परिवार की लालन-पालन करने की जमीनी बातो को रखते हुए मरार समाज की सब्जी ब्यवसायी बंधुओ के लिए पहचान पत्र जारी कर पसरा शुल्क माॅफ मे विशेष (छुट) प्राथमिकता देने की मांग भी किया गया और बाकी अन्य से पसरा शुल्क वसुली कर ग्राम पंचायत की मुख्य आमदानी को यथावथ रहने देने की सुझाव प्रेषित की गई।सौपी गई आवेदन की अवलोकन पश्चात अपर कलेक्टर धमतरी ने सभी ग्राम पंचायत स्तर पर टोकना/सिरमौर/और थैला पर से सब्जी पसरा लगाकर विक्रय करने वाले ब्यवसायी को बाजार मे पसरा शुल्क माॅफ के लिए सभी ग्राम पंचायत को तत्काल निर्देशित कर समाज प्रमुख को सूचनार्थ करने की आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर कोसरिया मरार पटेल समाज जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल पटेल, जिला सचिव दिलीप पटेल, महासंघ जिलाध्यक्ष,प्रदेश महामंत्री, एवं बगौद राज अध्यक्ष- सियाराम पटेल, धमतरी जिला, राज संरक्षक-बिशेषर पटेल, छग.प्रदेश संरक्षक अमरसिंह पटेल,जिला कोषाध्यक्ष भूषण पटेल, सिहावा राज अध्यक्ष बहुर सिंह पटेल,बारना राज अध्यक्ष किशन पटेल, जी जामगाॅव राज अध्यक्ष कपिल देव पटेल, पोटियाडीह राज अध्यक्ष डाॅक्टर लखन पटेल, सुखऊ राम पटेल, सहसचिव राधेलाल पटेल, जितेंद्र पटेल, बैसाखू राम पटेल, राधूलाल पटेल, दुर्गेश पटेल, बबला पटेल, धनेश्वर पटेल, संतोष पटेल ईश्वर पटेल, प्रभात पटेल,भागवत पटेल गोलू पटेल, रेखु पटेल, प्रमोद पटेल, तकेश पटेल नारायण पटेल, महेंद्र पटेल, महेश पटेल कुंजलाल पटेल, मनहरण पटेल प्रेमलाल पटेल एवं सभी राज के राज पदाधिकारी गण, समाजिक बंधुओ की बड़ी संख्या में अच्छी उपस्थिति रही।उपरोक्त जानकारी मरार पटेल समाज के जिला सचिव दिलीप पटेल ने दी