प्रदेश भर के राईस मिलरों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का प्रमुखता से निरकारण कराएंगे – योगेश अग्रवाल
कुरुद आगमन पर राईस मिलरो ने किया स्वागत, कहा राईस मिलरों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। छग प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष चुनने जाने के पश्चात योगेश अग्रवाल प्रदेश के दौरे पर है। इसके तहत वे आज कुरुद पहुंचे जहां राईस मिलरों ने उनका स्वागत सत्कार किया। इसके पश्चात श्री अग्रवाल ने विशेष चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात उनकी प्राथमिकता राईस मिलरों की समस्याओं का सभी के सहयोग से निराकरण कराना है। अलग-अलग क्षेत्रों में राईस मिलरो को अलग-अलग दिक्कते आती है। लेकिन आज तक इन समस्याओं का अलग-अलग डाटा नहीं बनाया गया लेकिन वे प्रदेश के सभी क्षेत्रो में पहुंचेेंगे। और प्रदेश राईस मिलरों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे। इसके पश्चात समस्याओं को शासन व अधिकारियों के पास प्रमुखता से रखेंगे। इन समस्याओं का निराकरण ही उनका उद्देश्य है।
कुरुद के बाद धमतरी फिर कांकेर, कोण्डागांव, जगदलपुर, बालोद फिर डोंगरगढ़ पहुंचेंगे। इसके पश्चात प्रदेश शेष हिस्सो में उनका दौरा होगा। अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा कि 2021-22 के भुगतान की स्थिति में प्रदेश के 2290 मिलरों का लगभग 4500 करोड़ का भुगतान बाकी है। 2022-23 के भुगतान की स्थिति में तो लगभग 6500 करोड़ व इस सत्र 2023-24 को जोड़ दे तो लगभग 8500 करोड़ का भुगतान शेष रह जायेगा। इस प्रकार कहा जा सकता है कि हर हर प्रदेश के राईस मिलरों को लगभग दो हजार करोड़ का भुगतान अटक रहा है। इसमें कस्टम मीलिंग, ट्रांसपोर्टिंग, बारदाना, आदि का भुगतान शामिल है। राईस मिलरों की समस्याओं को लेकर हालही में मंत्रालय में मिलरों से जुड़े 5 विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आहुत की गई जिसमें प्रदेश भर के लगभग 25 राईस मिलर्स शामिल हुए। अधिकारियों के समक्ष भुगतान व अन्य समस्याओं को रखा गया है। सभी के सहयोग से इन समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द कराना है। राईस मिलरों के संघर्ष में उनका हमेशा साथ दूंगा।
कुरुद आगमन के दौरान अध्यक्ष योगेश अग्रवाल के साथ रायपुर से विजय शर्मा, चंदन अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल भी पहुंचे थे। इसके अतिरिक्त कुरुद के राईस मिलरों में प्रमुख रुप से अनिल चन्द्राकर, सुनील अग्रवाल, सुरेश महावर, कुलश सुखरमाणी, लक्खू केला, योगेश चन्द्राकर, अजय शर्मा, मनीष अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, कमलेश गांधी, प्रवीण भंसाली, राहुल चन्द्राकर, सचिन अग्रवाल, जागेश्वर सिन्हा, विरेन्द्र जैन, उत्तम अग्रवाल, लक्की जैन, मनोज चन्द्राकर, एकांश चन्द्राकर, दिलीप सिन्हा, दुर्लभ देवांगन, बलराम साहू, राहुल सुन्दरानी, आदि उपस्थित रहे।
छग राम का ननिहाल, श्रीराम मंदिर के भंडारे के लिए जाएगा यहां से चावल
चर्चा के दौरान छग प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने उपस्थित सभी राईस मिलरों से अपील करते हुए कहा कि आयोध्या में श्रीराम के जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। राम मंदिर का जब भी भंडारा, प्रसादी होगा छत्तीसगढ़ से चावल प्रदान किया जायेगा। छत्तीसगढ़ श्रीराम का ननिहाल है। इसलिए हम सब इसमेंं सहयोग दे। श्री अग्रवाल के इस कथन पर उपस्थित राईस मिलरों ने तालिया बजाकर हामी भरते हुए अभिवादन किया।