विधायक व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नें ग्राम मुजगहन में सामुदायिक भवन व रंगमंच का किया भूमिपूजन व लोकार्पण
धमतरी। विधायक ओंकार साहू व जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर नें ग्राम मुजगहन में विधायक निधि से 7 लाख के सामुदायिक भवन व जिला पंचायत निधि से निर्मित रंगमंच निर्माण का लोकार्पण किया। मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू नें ग्रामवासियों को निर्माण कार्यों कि बधाई देते हुए कहा ग्राम मुजगहन मेरे लिए गृह ग्राम के समान है। पूर्ववर्ती भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार में ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई थीं जैसे कि गो धन न्याय योजना इस योजना के तहत 2 रू किलो में गोबर और 4 रू. किलो में गौ मूत्र खऱीदा जा रहा था जिससे ग्रामीणों व महिलाओ कि आय में वृद्धि के साथ साथ गौ माता का संरक्षण हो रहा था। जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर ने कहा एक सच्चा जनप्रतिनिधि वह होता है जो निज स्वार्थों से ऊपर उठकर जनसेवा के कार्यों में रुचि रखने वाला हों, त्याग और बलिदान की भावना से जनता कि जरूरत को पूरा करने का प्रयास करने वाला हो। नये निर्माण कार्यों के लिए मांग पत्र भी ग्रामीणों के साथ विधायक को सौंपा । कार्यक्रम में सरपंच चंद्रशेखर साहू , भुवन लाल साहू ग्राम पटेल, लखन लाल सिन्हा उपसरपंच, होमेश्वर साहू पूर्व सरपंच , लखन लाल साहू शिक्षक , रामबगस साहू , ढेरहा राम यादव , लक्ष्मी नारायण साहू आदि उपस्थित रहे।