Uncategorized
नगर निगम में 5 वर्ष सकारात्मक विपक्ष की भूमिका का निर्वाहन करने सफल रहे आमापारा पार्षद विजय मोटवानी
पार्टी के वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन, भाजपा पार्षदों के साथ ने निगमहित, जनहित तथा पार्षदहित मे कार्य करने किया प्रेरित-: विजय मोटवानी
धमतरी। नगर निगम के विशेष कर निचले स्तर के कर्मचारियों से आत्मीय संबंध रखने वाले तथा जनहित, निगमहित, पार्षदहित के लिए हमेशा मुखर होकर अपनी आवाज बुलंद करने वाले आमापारा वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी सबको धन्यवाद देते हुए निकले तो सभी ने एक स्वर से कहा वास्तव में सकारात्मक विपक्ष की भूमिका का निर्वाह करने में श्री मोटवानी अपने कर्तव्य की कसौटी पर खरा उतरे। श्री मोटवानी ने कहा कि नगर निगम के 5 वर्ष के कार्यकाल में उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। वरिष्ठो के अनुभव ने सभी पार्षद एकता के सूत्र में बांधते हुए शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर हमेशा जनता के विश्वास के अनुरूप सत्ता पक्ष के तानाशाही, नियम विरुद्ध, तथा भार्राशाही कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए पूरा सफल रहे जिसके लिए मोटवानी ने सभी का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।