Uncategorized
भखारा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल दीपक सिंह ठाकुर
धमतरी। राज्य स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नगर भखारा भठेली के मिनी स्टेडियम में संगवारी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित किया गया जिसमें समाजसेवी दीपक सिंह ठाकुर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था एवं उनके साथ मोहन साहू राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत सेवा प्रमुख, डाकेश्वर साहू जिला प्रमुख सनातन सेना, गौरव जैन, नितेश साहू एवं महेश सिन्हा उपस्थित हुए। दीपक सिंह ठाकुर ने सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी। कहा कि टेक्नोलॉजी के जमाने में मोबाइल आने से लोग इंडोर खेलों की ओर आकृष्ट हो रहे है ऐसे में मैदान सूने दिखाई पड़ते हैं,इस तरह के आयोजन से खेल मैदानों की सुन्दरता बढ़ती है, उन्होंने मंच से सभी खिलाडिय़ों के लिए प्रार्थना की।