Uncategorized

सिर पर कलश लिये, भगवा ध्वजा लहराते महिलाएं हुई मंगल कलश यात्रा में शामिल

मां अंगारमोती गौधाम तुमाबुजुर्ग द्वारा पुरानी मंडी में किया गया है दिव्य रामकथा का आयोजन


धमतरी। मां अंगारमोती गौधाम तुमाबुजुर्ग द्वारा दिव्य श्रीराम कथा का आयोजन पुरानी कृषि उपज मंडी में किया गया है। राम कथा के पूर्व इतवारी बाजार स्थित किले के राम मंदिर में वृंदावन धाम से पहुंचे कथावाचक अतुलकृष्ण महाराज भगवान राम की पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण के लिए मंगल कामना की। पश्चात बाजे-गाजे के साथ भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई। इसमें सिर पर कलश लिये एवं भगवा ध्वजा लहराती महिलाएं आकर्षण का केन्द्र बनी रही। शोभायात्रा का जगह-जगह लोगो ने स्वागत कर मर्यादा पुरुषोत्तम राम के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। इस बीच जय श्रीराम के जयकारे गूंजायमान होने से धर्म की नगरी पूरी तरह से राममय नजर आया। शोभायात्रा सदरबाजार, कचहरी चौक, मठमंदिर चौक, घड़ी चौक, सिहावा चौक होते हुए कथा स्थल पुरानी कृषि उपज मंडी में संपन्न हुआ। जहां कथावाचक अतुलकृष्ण महाराज ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला। दिव्य रामकथा के तहत आज कथावाचक अतुल कृष्ण महाराज शिव पार्वती विवाह प्रसंद पर कथा रसपान कराया। इस अवसर पर मां अंगारमोती गौधाम प्रमुख दीपक लखोटिया, सुबोध राठी, नरेन्द्र जायसवाल, हेमराज सोनी, लक्खूभाई भानूशाला, दिलीपराज सोनी, किले के राम मंदिर समिति संरक्षक डा. एनपी गुप्ता एवं जानकी प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष दिग्विजय सिंह कृदत्त, सुदर्शन गुप्ता, सूर्यकांत तिवारी, विक्रांत शर्मा के अलावा पूर्व विधायक रंजना साहू, चंद्रकला पटेल, ऋतुराज पवार, डिपेन्द्र साहू, निर्मल बरडिय़ा, हेमलता शर्मा, लक्ष्मण राव मगर, भूपेन्द्र मिश्रा, उषा गुप्ता, महेन्द्र खंडेलवाल, अनिता सोनकर, नम्रता पवार, श्यामा साहू, दिलीप पटेल, श्रवण मेश्राम, भरत सोनी, लक्ष्मीनारायण साहू, कल्पना रणसिंह, मोनिका देवांगन, कामिनी कौशिक, सरिता यादव, जानकी गुप्ता, श्रद्धा राठी, नीता रणसिंह, संगीता जगताप, श्रद्धा राठी, ब्रजेश साहू, गजानंद साहू, दिनश शर्मा, पूजा कुंजाम, प्रदीप गुप्ता, चंद्रिका साहू, रुखमनी सोनकर आदि भक्त मौजूद थे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!