कलेक्टर व सीईओ द्वारा अंगारमोती ट्रस्ट का किया गया सम्मान
धमतरी। कलेक्टोरेट में कलेक्टर नम्रता गांधी एवं जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव द्वारा प्लास्टिक मुक्त गंगरेल पर्यटन श्रमदान एवं जागरुकता कार्यक्रम के तहत आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि मां अंगारमोती ट्रस्ट गंगरेल द्वारा प्लास्टिक मुक्त परिसर के लिए प्रस्ताव एवं कार्ययोजना बनाया गया है और इसके तहत स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे है। जिला कलेक्टर ने अंगारमोती ट्रस्ट के निवेदन पर भविष्य में अव्यवस्थित दुकानों को व्यवस्थित करने का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने कहा कि पर्यटन के दृष्टिकोण से मां अंगारमोती परिसर सबसे अच्छा, स्वच्छ और सुंदर होगा। जिला का पहला ऐसा धार्मिक स्थल है जो प्राकृतिक रुप से विकसित होगा। इसके लिए प्रशासनिक रुप से पूर्ण रुप से सहयोग करेगा। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष जीवराखन मरई, डॉ. एआर ठाकुर, हुलार सिंह कोर्राम, मानसिंग मरकाम, सुदर्शन ठाकुर, अर्जुन कोर्राम आदि उपस्थित थे।