मां अंगारमोती गोधाम तुमाबुजुर्ग द्वारा 3 जनवरी से भव्य श्रीराम कथा का होगा आयोजन
प्रसिद्ध कथावाचक अतुल कृष्ण महाराज के मुखारविंद से सुनाई जाएगी कथा, तैयारी को लेकर सर्व समाज की हुई बैठक
धमतरी। 3 से 11 जनवरी तक पुरानी कृषि उपज मंडी में श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। जिसके कथावाचक अतुल कृष्ण महाराज होंगे। तैयारी को लेकर सोमवार शाम पुरानी मंडी में बैठक हुई। जिसमें सर्व हिन्दू समाज के लोग मौजूद थे। सभी ने इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। मां अंगारमोती गोधाम तुमाबुजुर्ग द्वारा श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में सर्व हिन्दू समाज की भागीदारी रहेगी। सोमवार को हुए बैठक में सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए। सर्व हिन्दू समाज के अध्यक्ष दीपक लखोटिया ने कहा कि अंतिम दिन 11 जनवरी को कथा स्थल से विंध्यवासिनी मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दिन रामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ भी है। इस वजह से सभी समाजजनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक लोग शामिल हों। कथा के प्रतिदिन विराम पर प्रसादी वितरण किया जाएगा। कथा स्थल में गौशाला का रूप भी रखा जाएगा। सुबोध राठी ने कहा कि 11 जनवरी के अवसर पर अपने घरों को झालर लाइट से सजाएं। रोजाना कथा में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों। रामकथा के साथ गौकथा भी सुनने को मिलेगा। निर्मल बरडिय़ा ने सुझाव दिया कि कथा स्थल में राम मंदिर की झांकी रखी जाए। उषा गुप्ता ने कहा कि इस आयोजन में महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी होनी चाहिए। श्रद्धा कश्यप ने कहा कि 11 जनवरी को प्रत्येक घर में दिया जलाते हुए घंटी बजाकर शंखनाथ करें। 3 जनवरी कलश यात्रा के प्रभारी हेमराज सोनी ने बताया कि किले के प्राचीन श्रीराम मंदिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। महिलाएं संतरा रंग के परिधान पहनकर पहुंचे। बैठक में सर्व हिन्दू समाज के अध्यक्ष दीपक लखोटिया, लखुभाई भानुशाली, निर्मल बरडिय़ा, यशवंत साहू, सुबोध राठी, हेमराज सोनी, नंदू जसवानी, पवन अग्रवाल, महेंद्र खंडेलवाल, दिलीप जैन, डबलू सिंह, भूपेंद्र मिश्रा, डॉ. एनपी गुप्ता, यशवंत गजेंद्र, अमित अग्रवाल, दिलीपराज सोनी, योगेश गांधी, वरुण राय, कीर्ति शाह, मृत्युंजय, लक्ष्मी नारायण साहू, कन्हैयालाल सिन्हा, नरेंद्र जायसवाल, रोहित साहू, सुभाष शर्मा, नादु महाराज, दिनेश पटवा, दिलीप पटेल, टोपेश्वर देवागंन, उषा गुप्ता, सरोज देवागंन, श्रध्दा कश्यप, कोमल सार्वा, गौरव मगर, घनश्याम साहू, पीयूष राठौड़, रंजीत सिंह छाबड़ा, धनसिंह सेन, धनेश्वर यादव, विनोदराव रणसिंह, योगेश साहू आदि मौजूद रहे।