सेमरा को एक आदर्श गांव के रूप में करें विकसित – अजय चन्द्राकर
भखारा में विधायक ने किया कबड्डी स्पर्धा का शुभारंभ, सुनी ग्रामीणों की समस्या और मांग
कुरुद। ग्राम सेमरा भखारा में लक्ष्य युवा मंच चांदापारा द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने किया। इस मौके पर उन्होंने न केवल खेल के महत्व पर जोर दिया, बल्कि गांव के विकास से जुड़ी समस्याओं पर भी गंभीरता से विचार किया और ग्रामीणों के बीच बैठकर समाधान के उपाय भी सुझाए। इसके बाद, उन्होंने गांव की मौजूदा समस्याओं, विकास कार्यों और मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों से मिले और उनकी परेशानियों को सुना। साथ ही, उन्होंने तत्काल प्रभाव से इन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। ग्रामीणों ने विधायक से कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें मिनी स्टेडियम के चौड़ीकरण, बस स्टैंड चौक में अधूरे शेड को पूरा करने, नहर-नाली में सड़क निर्माण, महिलाओं के लिए गार्डन और जॉगिंग ट्रैक, सेमरा से सिलतरा सड़क मार्ग में नाली निर्माण, पुराने पंचायत भवन को व्यवसायिक काम्प्लेक्स में बदलने की मांग की। विधायक श्री चंद्राकर ने तत्काल पंचायत सचिव सुदर्शन साहू को बुलाकर मिनी स्टेडियम के चौड़ीकरण के लिए दीवार हटाने का निर्देश दिया और 15वें वित्त मद से कार्य शुरू करने की योजना बनाई। इसके अलावा, विधायक ने इस मौके पर गांव के विकास की दिशा में और भी कई कदम उठाने की बात की। उन्होंने कहा कि सेमरा गांव की बढ़ती आबादी को देखते हुए इसे शहरीकरण की तर्ज पर विकास कार्यों के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। वे चाहते हैं कि सेमरा को एक आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाए, जहां हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रवि सिन्हा, सोसायटी अध्यक्ष पंकज सिन्हा, छत्रपाल बैस, चेतन देवांगन, चेतन जैन, बसंत साहू, माधव राम साहू, प्रमोद जैन, नेमसिंग साहू, खूबलाल साहू, कामता साहू आदि उपस्थित थे।