Uncategorized

डीईओ ने धमतरी के स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

धमतरी। डीईओ टीआर जगदल्ले द्वारा धमतरी के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बोरिदखुर्द प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मड़वापथरा का औचक निरीक्षण किया गया। समस्त स्कूलों में शिक्षक अध्यापन करते मिले। उन्होंने बच्चों से सवाल भी पूछा। उनके द्वारा कक्षा में अध्यापन भी किया गया। माध्यमिक शाला बोरिदखुर्द में बच्चें एवं शिक्षकों के साथ मध्यान्ह भोजन किया।

उनके द्वारा उपरोक्त शालाओं में अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा किया गया तथा परीक्षा परिणाम के आधार पर कक्षा स्तर से कमजोर बच्चों का चिन्हांकन कर उपचरात्मक शिक्षण प्रति दिवस पहाड़ा पठन एवं शुद्ध लेखन तथा समस्त बच्चों का अपार आईडी जनरेट करने, बच्चों के शैक्षिणिक स्तर से पालकों को अवगत कराने हेतु पीटीएम आयोजित करने निर्देशित किया गया। शाला में आयोजित समस्त कार्यक्रमों में पालको की सहभागिता सुनिश्चित करने पर उन्होंने बल दिया।

स्कूली स्तर से ही बच्चों में साहित्य के प्रति रूचि एवं आदर की भावना विकसित करने हेतु मुस्कान पुस्तकालय का उचित उपयोग करने निर्देशित किया गया। अधिकारी द्वारा शाला में उपलब्ध शौचालयों एवं शाला की साफ सफाई पर संतोष जाहिर किया गया। बच्चों को प्रति दिवस गृहकार्य देने शिक्षक दैनंदिनी के अनुसार अध्यापन करने एवं विद्यार्थी डायरी के माध्यम से बच्चों के प्रगति से पालकों को नियमित रूप से अवगत कराने के सबंध में डीईओ ने जानकारी ली।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!