सोनकर समाज के युवा प्रकोष्ठ के बसंत सोनकर अध्यक्ष, इंद्रजीत सोनकर बने सचिव
धमतरी । सोनकर समाज का मुख्य बैठक रामबाग स्थित सामाजिक भवन में संपन्न हुआ। समाज के अध्यक्ष संतोष सोनकर, उपाध्यक्ष अखिलेश सोनकर ने बताया कि सबकी सहभागिता से ही समाज के विकास होता है। इसे ध्यान में रख समाज के मुख्य धारा व सामाजिक गतिविधियों से जोडऩे युवा प्रकोष्ठ एवं शिक्षा विकास समिति का गठन कर युवाओं को जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत युवा प्रकोष्ठ के बसंत सोनकर अध्यक्ष एवं इंद्रजीत सोनकर सचिव बनाये गये। दिलीप सोनकर उपाध्यक्ष, प्रदीप सोनकर कोषाध्यक्ष, धर्मेन्द्र सोनकर सहसचिव बनाये गये। शिक्षा विकास समिति में गगन सोनकर को अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। कैलाश सोनकर उपाध्यक्ष, यशवंत सोनकर सचिव, जितेन्द्र सोनकर सहसचिव, चिंताराम सोनकर कोषाध्यक्ष बनाये गये। नवनियुक्त युवा पदाधिकारियों ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें दायित्व सौंपा गया है। उसे वे कायम रखेंगे। वरिष्ठो के मार्गदर्शन में समाजहित एवं बात कही। इस अवसर पर वरिष्ठ धनीराम सोनकर, ईश्वर सोनकर, प्रीतराम सोनकर, हेमंत सोनकर, कांशीराम, धनेश सोनकर, जीवन, नरेश, ओमप्रकाश, प्रहलाद, भूषण सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे।