Uncategorized
गुरूमुख सिंह होरा ने गुरद्वारा में मत्था टेक कर लंगर में हुए शामिल
धमतरी आज गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर गुरूमुखसिंह होरा ने गुरद्वारा में मत्था टेक कर लंगर में भाग लिया।श्री होरा ने सभी को प्रकश पर्व की बधाई एवं शुभकामनाये दी. इस दौरान वसीम कुरैशी नरेश जसूजा भी उपस्थित रहे.