प्रदेश अध्यक्ष लीलाराम साहू की उपस्थिति में हुई पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ की बैठक
धमतरी । पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ की बैठक चारामा रेस्ट हाउस में लीलाराम साहू प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में एवं देवाराम साहू की अध्यक्षता में रखा गया। बैठक में पदाधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में चर्चा की गई। लीलाराम साहू द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। देवाराम साहू को प्रदेश संरक्षक, रूक्खम सेन को प्रदेश महासचिव, गंगाराम बघेल को कोषाध्यक्ष,घनाराम साहू को प्रदेश संयुक्त सचिव एवं रामनिहोरा निषाद को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और कामता प्रसाद मछिंद्र को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, देवकरण जैन को जिला युवा मोर्चा का कांकेर जिलाध्यक्ष का नियुक्ति पत्र दिया गया । प्रस्ताव में पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ का बहुत जल्द नवीनीकरण करने का प्रस्ताव किया गया एवं तरुण धाकड़ जिला अध्यक्ष जगदलपुर, और करिया दीवान प्रदेश महासचिव को संघ के प्रति उनके कार्य शैली संतोष परत नहीं होने के कारण उनको हटाया जा जाने का निर्णय लिया गया और आगामी पिछड़ा वर्ग के मुद्दा को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का निर्णय लिया गया। बैठक में गंगाराम बघेल, रूक्खम सेन, घनाराम साहू, राम निहोरा निषाद, कामता प्रसाद मछिंद्र देवकरण जैन आदि उपस्थित हुए हुए।