Uncategorized
विपक्षी पार्षदो ने किया महापौर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास
धमतरी। बजट बैठक आयोजित न होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए नगर निगम के विपक्ष के पार्षद गणों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए प्रस्ताव पास किया है। निंदा प्रस्ताव पारित करने वाले पार्षद गणों मे पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा धनीराम सोनकर विजय मोटवानी बिशन निषाद दीपक गजेंद्र श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे अज्जू देशलहरे मिथिलेश सिन्हा ईश्वर सोनकर प्राची सोनी सरिता आसाई श्यामा साहू सुशीला तिवारी रश्मि दिवेदी नीलू डागा रितेश नेताम शामिल रहे।