छत्तीसगढ रत्न सम्मान से ज्योति एवं सविता पारख सम्मानित
धमतरी । उड़ान नई दिशा संस्था और महिला ट्रेड फेयर के संयुक्त तत्वावधान में महाराष्ट्र मंडल चौबे कालोनी रायपुर में छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न जिलों से समाज में उत्कृष्ट कार्य — शिक्षा, चिकित्सा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, सेवा कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। उड़ान एक नई दिशा के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतिभा कभी सम्मान की मोहताज नहीं होती है लेकिन इनके प्रतिभा को सम्मानित किया जाये तो प्रोत्साहित होकर और भी अच्छा कार्य करती है ।और भी महिलाओं के लिए एक आदर्श बनती है।
अतिथि के रूप में मीनल चौबे नगर निगम नेता प्रतिपक्ष, श्रीमती रजनी बघेल समाज सेविका (धर्म पत्नी विजय बघेल सांसद दुर्ग), तपेश जैन पत्रकार, श्रीमती मनीषा चंद्राकर , श्रीमती ज्योति पारख समाज सेविका उपस्थित थीं। उल्लेखनीय है कि भारतीय जैन संगठन भखारा की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति पारख जन सेवा के क्षेत्र में धमतरी अंचल में अपनी अलग पहचान बनाई है। इनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य शिक्षा, खाद्यान्न सुरक्षा ,कन्यादान में सहयोग ,गौ माता संरक्षण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान, महिला जन जागरण आदि सहित कई प्रकल्पों में अपना अद्वितीय योगदान दिया है। इसी तरह श्रीमती सविता जैन पारख ने पर्यावरण संरक्षण के लिए कपड़ा प्रदाय कर प्लास्टिक झिल्ली की जगह कपड़ों का थैला बनाने का सहयोग प्रदान किया एवं अन्य सामाजिक दायित्व को निभाया।
उक्त द्वय की इन्हीं सक्रियता के चलते उड़ान एक नई दिशा सामाजिक संस्था ने एक गरिमामयी कार्यक्रम में शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया ।श्रीमती ज्योति एवं श्रीमती सविता की इस उपलब्धि पर परिजनों, शुभचिंतकों ,लायंस, लीनेस, सार्थक, रेड क्रॉस तथा भारतीय जैन संगठन संस्थाओं ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है।