प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कुरुद में बड़े एलईडी स्क्रीन पर हुआ लाइव प्रसारण
भजन, कीर्तन, हवन और महाआरती, पुष्पांजलि की गई अर्पित
500 सालो का इंतजार खत्म हुआ, सभी राम भक्तों को बधाई – अजय चन्द्राकर
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कुरूद विधायक एवं रामललामंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के संरक्षक अजय चंद्राकर के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश पर सोमवार को 11 बजे से 2 बजे तक भाजपा कार्यालय के पीछे स्थित शेड पर श्री राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को बड़े एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर हवन पूजन भी रखा गया था। जिसकी पूर्णाहुति में सैकड़ो श्रद्धालु सम्मिलित हुए। भाजपा कार्यालय कुरूद में भजन, कीर्तन, हवन और महाआरती, पुष्पांजलि भी की गई। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव पर क्षेत्र के धर्मप्रेमी विधायक अजय चंद्राकर जो पूरे समय विशेष रूप से उपस्थित रहें। उन्होने कहा राम भक्तों को इस ऐतिहासिक घड़ी के सहभागी बनने और आयोध्याधाम में बने श्री राम लला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी। आज के दिन को दीपावली पर्व की तरह मनाए जाने की बात कही। प्रसारण के प्रारंभ से लेकर हवन पूजन, महाआरती तक शेड परिसर रामजी के भक्तजनो से सराबोर रहा। महाआरती पुष्पांजलि कार्यक्रम पश्चात सभी श्रद्धालुओं को हलवा, पुड़ी सब्जी की प्रसादी बांटी गई।