Uncategorized

किसान मोर्चा के मंच से विधायक अजय चंद्राकर ने ललकारा मुख्यमंत्री को

किसानों के साथ निरंतर छलावा कर रही कांग्रेस की सरकार -शशि पवार

कांग्रेस की सरकार से समाज का हर वर्ग पीड़ित -रंजना साहू

धमतरी. राज्य की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली किसान विरोधी नीतियों के विरुद्ध भाजपा किसान मोर्चा ने आज जिला मुख्यालय धमतरी कर्मा चौक में धरना प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। धरना प्रदर्शन पश्चात् भाजपा नेता कुरूद विधायक अजय चंद्राकर , भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार धमतरी विधायक रंजना साहू किसान मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री पिंकी शिवराज शाह इंदर चोपड़ा वीरेंद्र साहू नेतृत्व में अमानक व घटिया खाद बोरी के साथ शहर के कर्म चौक से पैदल ही कलेक्ट्रेट का घेराव करने निकले जहां उनकी पुलिस वालों के साथ तगड़ी झड़प हुई व भाजपा के नेता बेरीकेड तोड़ने में कामयाब भी हो गये। पुलिस वालों के साथ भाजपा नेताओं की काफी देर तक झुमाझटकी होती रही। अंत में भाजपा नेताओं ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर अपना प्रदर्शन समाप्त किया।


धरना प्रदर्शन में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित अजय चंद्राकर ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार ने केवल और केवल बड़े किसानों को फायदा पहुंचाने का कार्य किया है आज तक लघु सीमांत कृषक जो 2 एकड़ से नीचे के कृषक हैं या लघु किसान जो 5 एकड़ के नीचे की खेती करते हैं उन्हे जितना बोनस राज्य सरकार देती है उससे कहीं अधिक पैसा मोदी जी किसान सम्मान निधि के रूप मे देते हैं । राजीव गाँधी न्याय योजना का अधिकांश पैसा भूपेश बघेल, रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू जैसे नेताओं के साथ साथ उन बड़े कृषकों के खाते मे जाता है जिनके पास सैकड़ों एकड़ खेत है । कर्ज माफी केवल अल्पकालिक ऋणों मे हुई जबकि घोषणा पत्र मे सभी कर्ज माफी की बात कही गयी थी । आज सरकार वर्मी कंपोस्ट खाद के नाम पर लोगों को जबरदस्ती दबाव बनाकर 300 रु प्रति बोरी की दर से प्रति एकड़ 3 बोरी खरीदने का फरमान जारी करती है और घटिया क्वालिटी के वर्मी कंपोस्ट खाद उन्हें उपलब्ध कराती है मैं तो कहूंगा आज जहां भी कोई भी एजेंसी हाथ डालती है वहां भ्रष्ट कांग्रेसी ही निकलते हैं माननीय मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़िया परंपरा की बात करते हैं छत्तीसगढ़िया खेलों की बात करते हैं परंतु 5 साल में एक भी ऐसा कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर नहीं पहुंचा है छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ कभी भी छत्तीसगढ़ के खेलों के लिए संघर्ष करते दिखाई नहीं देते यह सरकार निश्चित रूप से भ्रष्टाचारियों की सरकार है और इनका अंत समय निकट है जनता अब जान चुकी है कि इनके द्वारा किए गए वादे केवल खोखले वादे आज इस मंच के माध्यम से धमतरी का प्रत्येक किसान यह संकल्प लेता है कि 2023 के चुनाव में इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेकेंगे।

सभा को संबोधित करते हुए धमतरी भाजपा के अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा कि सरकार के द्वारा किसानों के साथ किसानों के साथ निरंतर ही छलावा हुआ है आज किसान मोर्चा के द्वारा यह जो धरना प्रदर्शन है वह किसानों के हक की लड़ाई के लिए है । कांग्रेस की सरकार किसानों पर दबाव बना रही है कि वह प्रति एकड़ तीन बोरी वर्मी कंपोस्ट खाद सरकार से खरीदे ऐसे खाद जो गोठानों से बिना मानक के बिना किसी जांच के बिना किसी गुणवत्ता के आधार पर निर्मित है केवल और केवल किसानों को ठगने का कार्य यह छत्तीसगढ़ की सरकार कर रही है अब छत्तीसगढ़ का किसान इस सरकार के बहकावे में नहीं आने वाला है और इस सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में यह किसान भाई ही सबक सिखाएंगे और कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे ।सभा में उपस्थित धमतरी विधायक रंजना साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के साथ , युवाओं के साथ, महिलाओं के साथ केवल निरंतर दगाबाजी कर रही है इस सरकार में समाज का प्रत्येक वर्ग पीड़ित सरकार ने अपने घोषणापत्र में किए हुए किसी भी वादे को पूर्ण नहीं किया चाहे वह शराबबंदी का हो, बेरोजगारी भत्ते का हो, किसानो के कर्जा माफी का हो, किसी भी प्रकार से अपने घोषणापत्र में किए हुए किसी भी एक घोषणा का भी पूर्णता क्रियान्वयन सरकार ने नहीं किया है.

धरना प्रदर्शन में श्रवण मरकाम श्यामादेवी साहू ज्योति चंद्राकर कविंद्र जैन चेतन हिंदुजा वीरेंद्र साहू भानु चंद्राकर हेमलता शर्मा निरंजन सिन्हा शिवप्रताप ठाकुर रघुनंदन साहू मालक राम साहू अर्चना चौबे नवीन सांखला राजेश गोलछा रोहिताश मिश्रा हेमंत माला विजय साहू हेमंत चंद्राकर उमेश साहू राजेश शर्मा चंद्रकला पटेल मोनिका देवांगन वीथिका विश्वास आनंद यादव होरीलाल साहू पुष्पेंद्र साहू कुलेश्वर चंद्राकर राजेश साहू भीखम सेन शत्रुघ्न साहू नरेश सिन्हा हीरंजन साहू खिलेश्वरी किरण विजय मोटवानी दिनेश्वरी नेताम कैलाश सोनकर अनुराग चंद्राकर जय हिंदुजा पवन गजपाल आशीष शर्मा अनुज तिवारी राम सोनी केवल साहू कपिल चौहान अमृत साहू श्रीमती दयमंती गजेंद्र महामंत्री नीलेश लुनिया अखिलेश सोनकर,अशोक उदासी मुकेश शर्मा दीपा सोनवानी संगीता जगताप सीमा चौबे रूपा नागदेवे गंगा प्रसाद सिन्हा आशीष शर्मा राजेश साहू शुभम यादव भूपेंद्र सिंह ना देवेश अग्रवाल जय हिंदुजा चेतन साहू दिग्विजय सिंह चिरागआथा वेद प्रकाश साहू भागवत साहू जिज्ञासा सिन्हा युवराज मरकाम देवेंद्र परिहार राम सोनी बलराम गुप्ता गोपाल साहू पंकज साहू तुषार देव उमेश यादव भूषण सिन्हाउमेश महाजन अमित साहू धनेश नवरंग गज्जू शर्मा पुष्पेंद्र बाजपाई प्रकाश राजपूत,सूरज शर्मा धनेंद्र साहू भेस कुमार साहू के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!