पोला त्योहार पावन अवसर के शुभ सोमवार को वन्देमातरम वार्ड कुरूद में हुआ नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का भूमिपूजन
वन्देमातरम वार्ड कुरूद दाऊ गंगा प्रसाद मार्ग, अब्दुल कलाम गार्डन के बाजू मे वार्ड वासियो के वर्षो के माँग अनुरूप कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर जी के प्रयास एवं सहयोग से महादेव मंदिर निर्माण कार्य पोला त्योहार के शुभ अवसर पर वार्ड वासियो की उपस्थिति मे मंदिर निर्माण समिति के संयोजक भानु चन्द्राकर, पूर्व न.प.अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर के जजमानी में वार्ड के पं. एच पी शर्मा द्वारा पुजन कार्य कर भूमिपूजन किया गया !*
*मंदिर निर्माण समिति के संयोजक भानु चन्द्राकर ने बताया कि यह मंदिर कुरूद के सर्वश्रेष्ठ मंदिरों में गिना जायेगा, उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए ज़मीन उपलब्ध कराने मे कुरूद विधायक का विशेष सहयोग रहा साथ ही उन्होंने 250000 की ₹ मंदिर समिति को निर्माण कार्य के लिए दिये है, मंदिर में विशेष आकर्षण नर्मदा नदी के तट में मिलने वाली शिवलिंग एवं शिव परिवार के प्रतिमा को समिति के संयोजक भानु चन्द्राकर एवं ज्योति चन्द्राकर के द्वारा भव्य मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा, यह विशेष आकर्षण वाले शिव मंदिर वार्ड वासियों और धर्म प्रेमी बंधुओ के स्वैच्छिक सहयोग से तैयार किया जायेगा, जिसमें वार्ड, नगर एवं क्षेत्रवासियों के धर्म प्रेमी बंधु बांधव पुजा अर्चना कर अपने अराध्य शिव परिवार का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे !*
*मंदिर निर्माण समिति के संयोजक भानु चन्द्राकर ने मंदिर निर्माण मे सुचारू व्यवस्था बनाने के लिए वार्ड के टिकेश्वर चन्द्राकर को कोषाध्यक्ष नियुक्त किये है, जिसके पास वार्ड वासी अपने इच्छा अनुसार मंदिर निर्माण में अंशदान एवं अन्य सहयोग कर सकते है, मंदिर निर्माण के संयोजक ने बताया कि मंदिर निर्माण मे ₹ की कमी नहीं होगी, धर्म प्रेमी बंधु एवं वार्ड के माता बहनें काफ़ी उत्साहित हैं उसके बावजूद यदि ₹ की कमी हुई तो मंदिर को पुरा करने के लिए वे संकल्पित है, कहीं कोई मंदिर निर्माण मे ₹ की दिक़्क़त नहीं होगी !*
*इस पुण्य अवसर पर बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर, पूर्व न.प. अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, वार्डवासी एच.पी. शर्मा , टिकेश्वर-भारती चन्द्राकर, मनोहर भारती सुंदरानी, रमाकंत चंद्राकर, डी. एल.भार्गव, देव कुमार साहु, सुरेन्द्र सिन्हा, पुस्कर गोस्वामी, प्रकाश चन्द्राकर, भगोली सिन्हा, मनमोहन चन्द्राकर, बिहारी अग्रवाल, बल्ला चन्द्राकर, दीपक साहु, विनोद यादव, संतोष सिन्हा, अनुराधा साहु, रेखा चांडक, लिलिमा साहु, यशोदा पटेल, भगवती साहु, चंचल निर्मलकर, डिंपल, सीमा मानिकपुरी, पारसमनी पटेल, हर्षा चन्द्राकर, मानुबाई गोस्वामी, हरिप्रिया साहु, गीता देवांगन, शारदा साहु, जमुना सिन्हा, तरूण भार्गव, राजेश साहु, लोकेशदत्त भार्गव, शकुन कंवर, किरण सोनवानी, रेखा साहु, युवान्सी, युविंता, अलख सहित वन्देमातरम वार्डवासी सम्मिलित हुए !*