कोसरिया पटेल समाज ने दिया शिक्षा, संगठन एवं एकता पर जोर
समाज में युवाओं के उत्थान के लिए हो शिक्षा पर चर्चा
कोसरिया मरार पटेल समाज प्रदेश की जोन व जिला इकाई की कार्यकारिणी बैठक माँ शाकम्भरी भवन हटकेशर धमतरी में संपन्न हुआ.प्रभु श्रीराम जी की स्तुति, समाज कि इष्ठ देवी मां शाकंभरी के पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.सर्व प्रथम आज की सभा के सभापति सूखउ राम पटेल मेघा वाले बने, उपसभापति सालिक राम पटेल हटकेशर बने प्रदेश व विभिन्न राज के आये हुवे पदाधिकारियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया . समाज के जिला अध्यक्ष मिश्री लाल पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक सुदृढ़ संगठन एवं सामाजिक एकता से ही सशक्त तथा विकसित समाज का निर्माण हो सकता है. साथ ही प्रत्येक एंजेडा एवं विषयों पर चर्चा परिचर्चा किया.कोसरिया मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि समाज के संपुर्ण विकास के लिए युवा, महिला एवं कर्मचारियों कि सहभागिता आवश्यक है. बच्चों एवं युवाओं के बेहतर शिक्षा के लिए समाज द्वारा मार्गदर्शन हेतु कोचिंग क्लास तथा समर कैंप जैसे कार्यक्रम को बढ़ावा देने पर प्रेरित किया. समाज द्वारा युवाओं के उत्थान के लिए कैरियर गाइडेंस एवं मोटिवेशनल कार्यक्रम पर जोर दिया. समाज में संगठन को सुदृढ़ करने करने के उद्देश्य से प्रत्येक गांव से युवा, महिला, बुजुर्ग, तथा कर्मचारियों का 6 सदस्यीय सक्रिय टीम का गठन किया जाना है जो गांव से लेकर प्रदेश के गतिविधियों पर सहभागिता प्रदान करेंगे
साथ ही सभा को प्रदेश उपाध्यक्ष खेलूराम पटेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष लिलार सिंह पटेल, प्रदेश महामंत्री कुबेर पटेल, बगौद राज अध्यक्ष सियाराम पटेल, बारना राज अध्यक्ष किसन पटेल, जामगांव राज अध्यक्ष कपिल पटेल,पोटियाडीह राज अध्यक्ष डॉ लखन पटेल,कुरुद तहसील अध्यक्ष वासुदेव पटेल, जिला उपाध्यक्ष नरेश कौशल, सभी वक्ताओं ने समाज में आदर्श तथा सामुहिक विवाह, नशामुक्ति कार्यक्रम, दशगात्र कार्यक्रम में सादा भोजन, धर्मांतरण उन्मुलन, अंतर्जातीय विवाह मामले आदि पर विशेष चर्चा परिचर्चा किया गया साथ ही समाज के नियमावली के संबंध में चर्चा परिचर्चा किया साथ ही संशोधन के संबंध में विचार साझा किया बैठक का संचालन जिला सचिव दिलीप पटेल ने व आभार जिला सहसचिव शोभाराम पटेल परखंदा वाले ने किया इस बैठक में प्रमुख धमतरी जिला के पदाधिकारी व सात राज के पदाधिकारी सम्मिलित हुवे जिसमे डामेश्वर पटेल सिहावा राज उपाध्यक्ष, उपकोषाध्यक्ष दिलीप पटेल बेलर वाले, जिला मिडिया प्रभारी विमल पटेल, राधू राम पटेल अर्जुन पटेल, बैशाखु राम पटेल, भागीरथी पटेल, लालजी पटेल, युधिष्ठिर पटेल, गजेंद्र पटेल, श्यामलाल पटेल, प्रहलाद पटेल, रामचंद पटेल, महिला मंडल के चन्द्रकला पटेल, बिमला पटेल, श्यामा पटेल, सीमा पटेल, दाउलाल पटेल, किशोर पटेल, नारायण पटेल, सीताराम, ईश्वर पटेल, अशोक पटेल, मोहन पटेल, विनोद पटेल, कमलेश पटेल प्रकाश पटेल एवं बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे.उपरोक्त जानकारी कोसरिया मरार पटेल समाज जिला सचिव दिलीप पटेल ने दी है.