Uncategorized

राष्ट्रहित समर्पित भावना से मतदान करने के लिए मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का आभार : रुपकुमारी चौधरी

सेवा और सुशासन से केंद्र में मोदी सरकार देश के विकास में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा : रंजना साहू

डबल इंजन की सरकार बनाने में मातृशक्ति एवं युवा वर्ग ने निभाई महती भूमिका : प्रकाश बैस
महासमुंद सांसद निर्वाचित होने के उपरांत धमतरी विधानसभा में रूप कुमारी चौधरी का प्रथम आगमन, मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का जताया आभार
धमतरी। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने के उपरांत नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी का धमतरी विधानसभा के मतदाताओं एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं का आभार करने के लिए भोथली मंडल के ग्राम सिवनी, गंगरेल मंडल के ग्राम रुद्री, आमदी मंडल के ग्राम रांवा में सभा को संबोधित करते हुए मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया, इसके उपरांत मां विंध्यवासिनी की पूजा अर्चना कर रामबाग से घड़ी चौक तक पदयात्रा करते हुए आभार रैली निकाल कर आभार प्रकट किए। एवं बूथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्र प्रभारी सह प्रभारी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री सहित वरिष्ठ जनों को गमछा पहनकर स्वागत अभिनंदन कर आभार व्यक्त किए। नवनिर्वाचित सांसद रुपकुमारी चौधरी ने कहा कि राष्ट्रहित समर्पित भावना से मतदान करने के लिए मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का आभार करती हूं यह जीत ऐतिहासिक रहा क्योंकि धमतरी विधानसभा में सर्वाधिक लीड महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में दिलाई है, यह जीत कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने बताया कि सेवा और सुशासन से पुन: केंद्र में मोदी सरकार देश के विकास में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में नारी शक्ति को स्थान देते हुए प्रचंड बहुमत से लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुई है जो की गौरवशाली क्षण है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनाने में मातृशक्ति एवं युवा वर्ग ने महती भूमिका निभाई है, और अब जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर निगम, नगर पंचायत, पंच सरपंच का चुनाव होने वाला है और यही हमारी प्राथमिकता है कि हम सभी चुनाव में पूरी श्रेष्ठता के साथ जीत हासिल करते हुए जीत का परचम लहराए और तीबल इंजन की सरकार बनाएं। इस आभार रैली कार्यक्रम में मुख्य रूप से चुनाव संचालक प्रकाश गोलछा, जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा, महामंत्री अविनाश दुबे, रूपचंद साहू, नेहरू निषाद दयाराम साहू, कुंजीलाल देवांगन, नरेंद्र रोहरा, खिलेश्वरी किरण, हेमंत माला,तेजराम साहू आमदी , शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, भोथली मंडल, गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू, शशि पवार, चंद्रकला पटेल, महेंद्र पंडित, महावीर चोपड़ा, पार्वती वाधवानी, हेमलता शर्मा, सरिता जैन, अहमद अली, बिथिका विश्वास, कविंद्र जैन, महामंत्री जय हिंदूजा, विजय मोटवानी, रितिका यादव, निलेश लुनिया अखिलेश सोनकर, अमर राव, कोमल यादव, मिश्री पटेल, प्रीतम साहू, नरेश यादव चंद्रहास जैन, केशव साहू, दौलत वाधवानी, देवेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!