देवांगन समाज द्वारा विद्यारंभ संस्कार, कैरियर गाइडेंस व पुस्तक वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
धमतरी। देवांगन समाज का कैरियर गाइडेंस, विद्यारंभ संस्कार एवं पुस्तक वितरण कार्यक्रम धमतरी मंडल के तत्वाधान में आज देवांगन धर्मशाला धमतरी में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एवं मोटिवेशनल स्पीकर आशीष देवांगन संयुक्त कलेक्टर वर्तमान में आयुक्त नगरनिगम रिसाली भिलाई, तथा राज देवांगन राज कोचिंग इंस्टीट्यूट एवं विद्यापीठ रायपुर, व्यंकटेश देवांगन, चेतन देवांगन, चाणक्य एकेडमी धमतरी रहें। गायत्री परिवार के द्वारा नए सत्र में पहली बार स्कूल जाने वाले बच्चों को वैदिक पद्धति से विद्यारंभ संस्कार कराया गया।
साथ ही पुराने पुस्तकों का संग्रहण कर जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष जगदीश चंद्र देवांगन, संरक्षक भागवत देवांगन, सचिव टीकम देवांगन, कोषाध्यक्ष राजकुमार देवांगन, उपाध्यक्ष संतोष देवांगन, विशेष सलाहकार टीकाराम देवांगन, युवा अध्यक्ष दीपेश देवांगन सहित समाजजन जुटे रहे।