मॉडल इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल में विविध रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन
धमतरी । मॉडल इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों ने पर्यावरण संबंधी विभिन्न प्रकार की कविताएं प्रस्तुत की। कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों ने देशभक्ति पूर्ण गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम उत्साह और उल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया। बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कक्षा नौवीं दसवीं ग्यारहवीं और बारहवीं के बच्चों ने मोहम्मद रफ़ी के गाए हुए गीत प्रस्तुत किए। बच्चों के द्वारा पौधा रोपण भी कराए गए जिसमें शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी पौधारोपण किया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीता सालोमन और मनोज पवार ने पर्यावरणसंवर्धन, पौधारोपण व प्रकृति संबंधी सम्पादित बहुउद्देशीय कार्यक्रम में प्रतिभागी सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रकृति प्रेम, देशप्रेम को समसामयिक निरूपित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को मॉडल इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल में इसी तरह के विभिन्न कार्यक्रमोंआयोजन किए जाते हैं जिससे बच्चे अपना सर्वांगीण विकास कर सकें। उक्त अवसर पर शाला के मुख्य प्रबंधक अशोक देशमुख सहित समस्त टीचर्स स्टॉफ का सहयोग प्रशंसनीय रहा।