गंगरेल में पर्यटन सुविधों के विस्तार के लिए जिला प्रशासन है गंभीर
लाईटिंग युक्त गार्डन, ट्रायबल थीम पर स्वागत गेट, झूले, वॉटर कूलर, प्लांटेशन सेल्फी पॉईंट बनाने दिए निर्देश
जिपं सीईओ ने किया बांध का अवलोकन, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने गंगरेल बांध के स्थित बरुआ गार्डन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पर्यटन एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं के आजीविका संवर्धन को बढ़ाने उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। सीईओ सुश्री श्रीवास्तव ने कहा कि कि बरुआ गार्डन को विकसित करने के पहले ड्राइंग, डिजाइनिंग सुनिश्चित कर लें, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को सुविधा हों तथा समूह की महिलाओं को आजीविका का साधन मिल सके। सुश्री श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि बच्चों के लिये गार्डन तैयार करते समय लाईटिंग, ट्रायबल थीम को दर्शाता हुआ आकर्षक स्वागत गेट, घासयुक्त मैदान, बच्चों के खेलने के लिये झूले, वॉटर कूलर, प्लांटेशन सेल्फी पॉईंट और बैठने के लिये कुर्सियां इत्यादि का ध्यान रखा जाये। इसके अलावा खाने-पीने की सामग्री, रसोई, पार्किंग, ग्रीन आर्मी की महिलाओं द्वारा साफ-सफाई, स्वयं सेवी संगठन आदि की सुविधा को भी ध्यान रखा जाये।
गार्डन में उचित अधोसंरचना विकास हेतु अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग धमतरी को तकनीकी प्राक्कलन तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री विनय पोयाम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ. विभोर अग्रवाल, अविनाश मसराम उप संचालक पंचायत, सहायक परियोजना अधिकारी धरम सिंह, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) रविन्द्र वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।