Uncategorized
ग्राम गागरा की बहनों ने दिग्विजय सिंह कृदत्त को बांधी राखी
धमतरी। किसान नेता दिग्विजय सिंह कृदत्त का ग्राम गागरा से अनोखा रिश्ता है। जिसे वे विगत 17 वर्षो से अनवरत निभाते आ रहे है। बता दे कि श्री कृदत्त के गागरा के हर घर से भाई बहन का रिश्ता है। इस रिश्ते को रक्षाबंधन पर्व पर और मजबूत किया गया। ग्राम की बहनों ने श्री कृदत्त को रक्षाबंधन पर्व पर राखी बांधी।