भखारा में एलईडी वैन से दिखाया गया शासन की योजनाओं को
मोदी जी का सपना है 2047 तक भारत को विश्व में अग्रणी बनाना है - हरख जैन
धमतरी। छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने तथा उन योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेने प्रोत्साहित करने हेतु गुरुवार को दोपहर नगर पंचायत भखारा के रामलीला मैदान में कैंप लगाया गया। जहाँ दोपहर एक बजे विकसित भारत, हमारा संकल्प मोदी की गारंटी की गाड़ी एल ईडी वैन पहुंची। इस मोबाइल स्क्रीन वैन के माध्यम से राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे 31 सौ प्रति क्विंटल की दर से किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी, 2 वर्ष का बकाया धान का बोनस, तेंदूपत्ता संग्रहण, रामलला दर्शन योजना, छत्तीसगढ़ के तीर्थ यात्रियों को राम अयोध्या में राम लला के दर्शन सहित, महतारी वंदन योजना,श्रम विश्वकर्मा योजना आदि अनेक शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
नगरवासियों ने कैम्प में आधार कार्ड का पंजीयन, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान कार्ड का पंजीयन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्वास्थ्य चेकअप कराकर लाभ लिया। साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और पेंशन योजना के सम्बन्ध में फॉर्म उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम के अतिथि नगर पंचायत भखारा के अध्यक्ष पुष्प लता देवांगन, सांसद प्रतिनिधि रामगोपाल देवांगन, उपाध्यक्ष दुलेश्वर साहू,हरख जैन पप्पू, पार्षदरोशन कला, झम्मन साहू का सीएम चन्दन मानकर, इंजीनियर ज्योति साहू ,राजस्व निरक्षक सुलेमान ग्वाल आदि ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किए। अतिथियो ने संकल्प यात्रा कैम्प शासन की योजनाओं की जानकारी दी।सभी ने विकसित भारत का संकल्प लिया।