मंडी शुल्क घटाकर दो प्रतिशत कर राज्य सरकार ने किसानों व राईस मिलरों को दी बड़ी सौगात
कृषक कल्याण शुल्क भी समाप्त, जिले के राईस मिलरों ने फैसले पर जताई खुशी व आभार
उक्त फैसले से राज्य का बढ़ेगा निर्यात, मिलरों की लंबित मांग हुई पूरी
धमतरी. छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंडी शुल्क को वापस दो प्रतिशत करने का अशासकीय संकल्प पारित किया गया। इस संकल्प के माध्यम से पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लगाए जा रहे कृषक कल्याण शुल्क को भी समाप्त किया गया है। इस संबंध में विधानसभा में विधायक अजय चंद्राकर ने ये संकल्प पटल पर रखा। जिस पर विस्तृत चर्चा के बाद सदन की सहमति मिली। इस सहमति के बाद सूबे के राइस मिलर्स और किसानों को बड़ी राहत मिली है। उक्त फैसले पर राईस मिल एसोसिएशन धमतरी के महासंरक्षक राजेन्द्र लुंकड़, संरक्षक अखिलेश खण्डेलवाल, अरवा राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गोलछा, उसना राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सांखला ने खुशी जताई है। मिलरो ने इस फैसले का स्वागत किया है। कहा कि प्रदेश के सैकड़ों राइस मिलर्स की सालों से ये मांग लंबित रही है। पिछली सरकार ने टैक्स बढ़ाया था, जिसे वापस लेकर विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार ने एक बड़ी राहत मिलर और किसानों को दी है। भाजपा सरकार में लागू 2 प्रतिशत मंडी शुल्क को बढ़ाकर 30 नवंबर 2021 से धान पर 3 प्रतिशत मंडी शुल्क एवं 2 प्रतिशत कृषक कल्याण कोष शुल्क लागू किया गया था। पहले इसे 5 प्रतिशत फिर 2 प्रतिशत अब फिर 5.2 प्रतिशत की वसूली मंडी शुल्क के रूप में की जा रही थी। आगे कहा कि अब विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार में हमने अपनी मांग उनके समक्ष रखी थी, जिस पर विधानसभा में अशासकीय संल्कप पारित कर उसे पुन: 2 प्रतिशत कर दिया है। वहीं कृषक कल्याण कोष शुल्क को समाप्त किया गया है। राईस मिल एसोसिएशन धमतरी के महासंरक्षक राजेन्द्र लुंकड़, संरक्षक अखिलेश खण्डेलवाल, अरवा राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गोलछा, उसना राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सांखला ने कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले से राज्य का निर्यात भी बढ़ेगा। इसके साथ ही साथ देश में चांवल निर्यात के मामलें में हम अन्य राज्यों के समक्ष मज़बूती से आगे बढ़ पाएंगे। सरकार के इस फैसले पर नवल किशोर अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, जयंती लाल लुंकड़, विनीत पारख, अनिल बरडिय़ा, राजेश झंवर, विनीत लाठ, मनीष अग्रवाल, अनिल जैन, विनय अग्रवाल, नितीन महावर सहित सभी मिलरों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व विधायक रंजना साहू, छग राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है।