खंडोबा जी महाराज भगवान शिव के अवतार थे – कविता योगेश बाबर
कविता बाबर प्रांताध्यक्ष मराठा समाज महिला प्रकोष्ठ रतनपुर में खंडोबा जयंती महोत्सव में शामिल हुई
धमतरी। छत्तीसगढ़ मराठा समाज बिलासपुर के तत्वाधान में रतनपुर में 52 वीं खंडोबा जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मराठा समाज महिला प्रकोष्ठ कविता योगेश बाबर भी अतिथि के रूप में उपस्थित हुई रतनपुर में खंडोबा जी महाराज का प्राचीन मंदिर स्थित है जिसका निर्माण मराठा नरेश बिम्बाजी भोसले की रानी ने अपने भतीजे खांडोजी राव की स्मृति में किया था इस जगह का बोहोत ही एतिहासिक महत्व है जो की प्राचीन समय में मराठों की राजधानी हुआ करती थी ऐसा कहा जाता है की जब पूर्व के समय में राक्षसों का आतंक था तब भगवान शिव ने मार्तण्ड व भैरव स्वरूप में आकर उन राक्षसों का संहार किया अत: खंडोबा को भगवान शिव का स्वरूप माना जाता है यहाँ पर प्रति वर्ष खंडोबा महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें गोन्दल जागरण कार्यक्रम भी आयोजित होता है तथा साथ ही साथ विशाल भंडारा भी समाज जनों द्वारा लगाया जाता है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मति बाबर ने समाज जनों को आह्वान करते हुए कहा कि हम मराठों का इतिहास भारत देश की स्वतंत्रता एवं सनातन धर्म की रक्षा में विशेष योगदान एवं इतिहास रहा है
जिसे आज के समय में युवा पीढ़ी को इसे बरकरार रखते हुए आगे बढ़ाने आना चाहिए एवं समाज को संगठित रखते हुए समय व स्थिति परिस्थिति के अनुरूप देश वह राष्ट्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिये उन्होंने समाज जनों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की और आशा व्यक्त करते हुवे कहा कि भगवान खण्डोबा जी का आशीर्वाद हमारे समाज जनों व सभी वर्ग के लोगों के ऊपर बना रहे कार्यक्रम के इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मोहनराव पवार पूर्व सूचना आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन मराठा समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण घाडगे सचिव हर्षवर्धन भोंसले पूर्व अध्यक्ष राजेश महाडिक जीजामाता महिला मंडल बिलासपुर के समस्त सदस्य मराठा समाज महिला प्रकोष्ठ प्रांतीय सचिव राज श्री रण सिंह मराठा समाज के प्रदेश संयोजक लोकेश राव गायकवाड़ समाज अध्यक्ष रायपुर गुणवंत राव घाडग़े मराठा समाज बिलासपुर के अध्यक्ष शशांक चौहान एवं उनकी कार्यकारिणी के समस्त सदस्य व बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।