धोबी समाज धमतरी राज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए विधायक ओंकार साहू, कहा समाज है स्वच्छता का प्रतीक

धमतरी। रविवार को धोबी समाज धमतरी राज की वार्षिक अधिवेशन ग्राम अरौद के स्कूल प्रांगण में आयोजित की गई थी। जिसमें जिलेभर के धोबी समाज के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। धमतरी विधायक ओंकार साहू बतौर मुख्यअतिथि रहें। उन्होने कहा कि धोबी समाज के विकास के लिए समाज के बुद्धिजीवी तबके को आगे आना होगा। और समाज का बेहतर नेतृत्व करके बच्चों को शिक्षा का महत्व बताकर उन्हे उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित कर व युवाओं को रोजगार से जोडऩे की जरुरत है। धोबी समाज स्वच्छता का प्रतीक है। कार्यक्रम में भरत निर्मलकर जिलाध्यक्ष , जयराम निर्मलकर , बसंत निर्मलकर, ओंकार सोनवानी विधायक प्रतिनिधि लोहारसी, बिरसिंह निर्मलकर , मंगलू निर्मलकर, धीरज निर्मलकर , दिनेश निर्मकर , शुकालु निर्मकर, नरेश निर्मलकर, पुरण निर्मकर, चमन निर्मकर, लक्छु निर्मकर, उत्तम निर्मलकर, दशरथ निर्मलकर साथ में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति और सामाजिकजन उपस्थित रहेें।
