पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने गृहग्राम में पूजा अर्चना कर किसानो एवं कृषि की खुशहाली के लिए की प्रार्थना
धमतरी। किसानों द्वारा अपने खेतों के खड़ी फसल को काटने के पश्चात कटाई के अंतिम दिन खेत में सामूहिक रूप से पूजा अर्चना कर कटाई का समापन करने की पुरातन कालीन परंपरा का निर्वाह गांव में भी किया जा रहा है क्योंकि धान की कटाई का लगभग समापन होकर अंतिम चरण में पहुंच चुका है इसी प्रथा को आगे बढ़ते हुए नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने अपने गृहग्राम बोडरा डी मे कृषकों के साथ पूजा अर्चना करते हुए किसान एवं कृषि की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हुए बताया कि पूर्वजों द्वारा दिया हुआ संस्कार तथा एक लंबे समय से चली आ रही है।
धान की फसल की कटाई के पश्चात गांव के सभी देवी देवताओं पर धान की बाली को चढ़कर पूजा अर्चना करने से गांव में हमेशा सुख शांति समृद्धि रहती है जो आज भी जीवित है और हम सबके लिए यहां आस्था और श्रद्धा विषय बनकर आगामी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। उक्त पूजार्चना के अवसर पर ग्राम के देवलाल साहू, लोमेश साहू, देवेंद्र साहू, संतोषी साहू, संहित अनेक लोगों उपस्थित रहे।